रात के अंधेरे में बंदूक से लैश लोगों ने गांव में किया हमला, बाजार और घर फूंके; 30 ग्रामीणों की मौत-कई अगवा

उत्तरी नाइजीरिया के नाइजर राज्य के कासुवन-दाजी गांव में सशस्त्र बंदूकधारियों ने हमला कर कम से कम 30 ग्रामीणों की हत्या कर दी और कई लोगों को अगवा कर लिया. हमलावरों ने बाजार और घरों को आग लगा दी. पुलिस ने सुरक्षा बल तैनात करने का दावा किया है, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि अब तक कोई मदद नहीं पहुंची.;

( Image Source:  Sora_ AI )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 4 Jan 2026 6:19 PM IST

Nigeria Violence Niger, State Kasuwan-Daji village gunmen Attack: उत्तरी नाइजीरिया के नाइजर राज्य में हिंसा का भयावह चेहरा सामने आया है. सशस्त्र बंदूकधारियों ने एक दूरदराज़ गांव पर हमला कर कम से कम 30 ग्रामीणों की गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि कई अन्य लोगों को अगवा कर लिया गया. हमलावरों ने गांव के बाजार और दर्जनों घरों को आग के हवाले कर दिया, जिससे पूरा इलाका दहशत में है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

यह हमला शनिवार शाम कासुवन-दाजी गांव में हुआ, जो नाइजर राज्य के बोर्गू लोकल गवर्नमेंट एरिया में स्थित है. पुलिस के अनुसार, भारी हथियारों से लैस हमलावर अचानक गांव में घुसे और लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. भागने का मौका न मिलने के कारण बड़ी संख्या में ग्रामीण मारे गए. 

बाजार और रिहायशी मकानों में लगाई आग

हमलावरों ने सिर्फ जानलेवा हमला ही नहीं किया, बल्कि गांव के स्थानीय बाजार और कई रिहायशी मकानों में आग लगा दी. इससे गांव का बड़ा हिस्सा जलकर खाक हो गया और सैकड़ों लोग बेघर हो गए.

हालात को काबू में करने की कोशिश जारी

नाइजर राज्य पुलिस के प्रवक्ता वासिउ अबियोदुन ने बताया कि घटना के बाद सुरक्षा बलों को इलाके में भेजा गया है और अगवा किए गए लोगों की तलाश के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस का दावा है कि हालात को काबू में करने की कोशिश जारी है.

ग्रामीणों ने पुलिस के दावों पर उठाए सवाल 

हालांकि, स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस के दावों पर सवाल उठाए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि रविवार तक भी गांव में कोई सुरक्षा बल नहीं पहुंचा था और लोग पूरी तरह असहाय स्थिति में हैं.

हिंसा, अपहरण और सशस्त्र गिरोहों के आतंक से जूझ रहे उत्तरी नाइजीरिया के कई राज्य 

गौरतलब है कि उत्तरी नाइजीरिया के कई राज्य लंबे समय से हिंसा, अपहरण और सशस्त्र गिरोहों के आतंक से जूझ रहे हैं. ऐसे हमले न सिर्फ आम नागरिकों की जान ले रहे हैं, बल्कि पूरे क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं.

Similar News