'मोदी से रिश्ता बहुत अच्छा, लेकिन टैरिफ से नाराज़ हैं'; ट्रंप ने भारत-अमेरिका संबंधों और रूसी तेल पर खुलकर क्या कहा?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनके संबंध “बहुत अच्छे” हैं, लेकिन साथ ही यह भी स्वीकार किया कि भारत पर लगाए गए अमेरिकी टैरिफ को लेकर पीएम मोदी उनसे खुश नहीं हैं. ट्रंप के मुताबिक यह नाराज़गी खासतौर पर भारत द्वारा रूसी तेल की खरीद से जुड़ी टैरिफ नीति के कारण है.;
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनके संबंध “बहुत अच्छे” हैं, लेकिन साथ ही यह भी स्वीकार किया कि भारत पर लगाए गए अमेरिकी टैरिफ को लेकर पीएम मोदी उनसे खुश नहीं हैं. ट्रंप के मुताबिक यह नाराज़गी खासतौर पर भारत द्वारा रूसी तेल की खरीद से जुड़ी टैरिफ नीति के कारण है.
हाउस GOP मेंबर्स रिट्रीट के दौरान बोलते हुए ट्रंप ने कहा कि भारत अब “काफी ज्यादा टैरिफ चुका रहा है”, हालांकि उन्होंने यह दावा भी किया कि नई दिल्ली ने रूस से तेल आयात में बड़ी कटौती की है. उनके बयान ने भारत-अमेरिका व्यापार और रणनीतिक रिश्तों को लेकर एक बार फिर चर्चा तेज कर दी है.
टैरिफ पर ट्रंप का बयान, मोदी की नाराज़गी का जिक्र
डोनाल्ड ट्रंप ने मंच से कहा, 'मेरे उनके साथ बहुत अच्छे रिश्ते हैं. वह मुझसे बहुत खुश नहीं हैं, क्योंकि अब उन्हें काफी ज्यादा टैरिफ चुकाना पड़ रहा है. लेकिन उन्होंने रूस से होने वाली खरीद में काफी हद तक कमी कर दी है.' ट्रंप ने यह भी दावा किया कि एक बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे व्यक्तिगत तौर पर मुलाकात का अनुरोध किया था.
भारतीय वस्तुओं पर 50% टैरिफ, रूसी तेल से जुड़ा 25% लेवी
ट्रंप प्रशासन ने भारत से आयात होने वाले सामानों पर कुल 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है. इसमें से 25 प्रतिशत लेवी विशेष रूप से भारत द्वारा रूस से तेल खरीद से जुड़ी बताई जा रही है. इसी फैसले को लेकर भारत में नाराज़गी की बात ट्रंप ने अपने बयान में स्वीकार की. अमेरिकी राष्ट्रपति का कहना है कि भारत ने रूस से तेल की खरीद में “काफी हद तक कमी” की है. हालांकि इस दावे को लेकर आधिकारिक आंकड़ों पर अलग-अलग व्याख्याएं सामने आती रही हैं.
रक्षा सहयोग का जिक्र, अपाचे हेलिकॉप्टरों की डिलीवरी
अपने संबोधन में ट्रंप ने भारत-अमेरिका रक्षा संबंधों का भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा, “We’re changing it. India ordered 68 Apaches,” ट्रंप के मुताबिक भारत कई सालों से अपाचे हेलिकॉप्टरों का इंतजार कर रहा था और अब इस प्रक्रिया में बदलाव किया जा रहा है. ट्रंप के बयान से साफ है कि व्यक्तिगत स्तर पर दोनों नेताओं के संबंध सकारात्मक बताए जा रहे हैं, लेकिन व्यापारिक टैरिफ और ऊर्जा नीति जैसे मुद्दे दोनों देशों के बीच तनाव का कारण बने हुए हैं. आने वाले दिनों में यह देखना अहम होगा कि इन मतभेदों को बातचीत से किस तरह सुलझाया जाता है.