Begin typing your search...

क्या ट्रंप हमारे प्रधानमंत्री मोदी का अपहरण करेंगे? वेनेजुएला जैसी घटना पर कांग्रेस नेता का बेतुका बयान, भड़की भाजपा

वेनेजुएला क्राइसिस पर कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चौहान के बयान ने भारत में नया राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है. जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी ने कांग्रेस नेता के बयान को 'शर्मनाक' करार दिया है. पूर्व सीएम की ओर से यह आशंका जताने पर कि ट्रंप भारत के साथ भी मादुरो जैसा व्यवहार कर सकते हैं, सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया सामने आईं हैं. कुछ यूजर्स ने बयान को लोकतांत्रिक चेतावनी बताया तो कई ने भारत की तुलना वेनेजुएला से करने पर कड़ा विरोध जताया.

क्या ट्रंप हमारे प्रधानमंत्री मोदी का अपहरण करेंगे? वेनेजुएला जैसी घटना पर कांग्रेस नेता का बेतुका बयान, भड़की भाजपा
X

वेनेजुएला क्राइसिस को लेकर दिया गया एक बयान अब भारत की सियासत में भूचाल बन गया है. कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चौहान के बयान पर जम्मू कश्मीर के पूर्व डीजीपी एसपी वैद्य तीखी प्रतिक्रिया देते हुए उनके बयान को 'शर्मनाक' करार दिया है. सवाल उठाया है कि क्या अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भी वही रवैया अपना सकते हैं, जो उन्होंने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के साथ अपनाया था.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों से लेकर सोशल मीडिया तक तीखी बहस छिड़ गई है. समर्थक और विरोधी आमने-सामने आ गए हैं. कोई इसे लोकतंत्र पर चेतावनी बता रहा है तो कोई भारत की तुलना वेनेजुएला से करने को अपमानजनक कह रहा है. सवाल बड़ा है - क्या वेनेजुएला संकट को भारत की राजनीति से जोड़ना सही है?

कांग्रेस की मानसिकता भारत विरोधी - प्रदीप भंडारी

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने एक्स पर पोस्ट लिखा, "कांग्रेस हर दिन और नीचे गिर रही है. कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण बेशर्मी से भारत की स्थिति की तुलना वेनेजुएला से कर रहे हैं. यह पूछकर कि 'वेनेजुएला में जो हुआ, क्या वह भारत में हो सकता है. कांग्रेस अपनी भारत-विरोधी मानसिकता साफ कर रही है. राहुल गांधी भारत में अराजकता चाहते हैं. राहुल गांधी भारत के मामलों में विदेशी दखल चाहते हैं."

पृथ्वीराज चव्हाण की यह टिप्पणी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के पीएम मोदी सरकार पर हमला तेज करने के एक दिन बाद आई है, जिसमें उन्होंने भारत द्वारा रूसी तेल खरीदने पर डोनाल्ड ट्रंप की टिप्पणियों का हवाला दिया था. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "मुझे समझ नहीं आता कि मोदी उनके सामने क्यों झुक रहे हैं। यह देश के लिए हानिकारक है," और आगे कहा, "आपको प्रधानमंत्री इसलिए नहीं चुना गया था कि आप उनकी हर बात पर हां में हां मिलाएं."

कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण के अजीबोगरीब कमेंट्स, जिसमें उन्होंने पूछा कि क्या वेनेजुएला में जो हुआ, वह भारत में भी हो सकता है. सोशल मीडिया पर उनका खूब मजाक उड़ाया गया और उन पर चुटकुले बनाए गए.

वेनेजुएला में अमेरिकी मिलिट्री एक्शन का जिक्र करते हुए, जिससे निकोलस मादुरो को पकड़ लिया गया था, कांग्रेस नेता ने एक सवाल पूछा, जिसे सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसकी बेतुकी बात के कारण मजाक समझा: "...क्या वेनेजुएला में जो हुआ, वैसा ही कुछ भारत में होगा? क्या मिस्टर ट्रंप हमारे प्रधानमंत्री को किडनैप कर लेंगे?"

चव्हाण ने क्या कहा?

दरअसल, महाराष्ट्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण वेनेजुएला में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक्शन का जिक्र करते हुए कहा, "50 प्रतिशत टैरिफ के साथ, व्यापार बिल्कुल संभव नहीं है. असल में, यह भारत-अमेरिका व्यापार को रोकने जैसा है. खासकर भारत से अमेरिका को होने वाले एक्सपोर्ट को. क्योंकि सीधा बैन नहीं लगाया जा सकता, इसलिए व्यापार रोकने के लिए टैरिफ को एक हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया गया है. भारत को यह सहना पड़ेगा."

उन्होंने आगे कहा, 'हमारे लोग पहले अमेरिका को एक्सपोर्ट से जो मुनाफा कमाते थे, वह अब नहीं मिलेगा?. हमें दूसरे बाजारों की तलाश करनी होगी और उस दिशा में कोशिशें पहले से ही चल रही हैं.' इसके बाद उन्होंने कहा, "सवाल यह है कि आगे क्या होगा? क्या भारत में भी कुछ ऐसा होगा जैसा वेनेजुएला में हुआ? क्या मिस्टर ट्रंप हमारे प्रधानमंत्री को किडनैप कर लेंगे?"

'कांग्रेस नेता का बयान बेतुका'

जम्मू और कश्मीर के पूर्व टॉप पुलिस अधिकारी एसपी वैद ने इस मसले पर कांग्रेस नेता पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, "पृथ्वीराज चव्हाण ने ऐसा कहा है जो पूरे देश के लिए शर्मनाक है." सोशल मीडिया पर कई लोगों ने चव्हाण के कमेंट्स को "दिमागी तौर पर बीमार, अनपढ़ और बेवकूफ" जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया है. खासकर भारत जैसे न्यूक्लियर पावर वाले देश के लिए इसे बेतुका बताया है.

एसपी वैद्य के मुताबिक चव्हाण, जो अपने लंबे करियर में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं, ने वहीं से बात शुरू की जहां से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कल PM मोदी पर अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए भारी टैरिफ को लेकर हमला किया था. शक्तिमान नाम के सोशल मीडिया यूजर ने एक्स पर लिखा, 'लोला... वह महाराष्ट्र के सीएम रह चुका है. कैसे गजब लोग भरे में कांग्रेस में.

पीएम मोदी का जिक्र क्यों?

-दरअसल, वेनेजुएला का मामला मूल रूप से राजनीतिक संकट, तानाशाही, तेल की राजनीति, ड्रग्स तस्करी और अमेरिकी हस्तक्षेप से जुड़ा है. वेनेजुएला दक्षिण अमेरिका का देश है, जिसके पास दुनिया का सबसे बड़ा तेल भंडार है. इस पर अमेरिका की नजर लंबे समय से हैं. वहां लंबे समय से निकोलस मादुरो सत्ता में हैं. अमेरिका और पश्चिमी देशों का आरोप है कि वेनेजुएला में चुनाव निष्पक्ष नहीं होते. मानवाधिकार घोर उल्लंघन होते हैं. इसी वजह से अमेरिका ने वेनेजुएला पर कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाए थे.

इसके जवाब में वेनेजुएला के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस मादुरो सरकार ने रूस, चीन, ईरान जैसे देशों से नजदीकियां बढ़ाई. अमेरिका पर सत्ता पलटने की साजिश के आरोप लगाए. इसलिए, वेनेजुएला का मामला अक्सर उदाहरण के तौर पर लिया जाता है कि कैसे अमेरिका दबाव, प्रतिबंध और कूटनीति के जरिए किसी देश को घेरता है. इसके बावजूद महाराष्ट्र के पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण की ओर से ये सवाल उठना कि क्या वेनेजुएला की तरह ट्रंप पीएम मोदी के साथ भी करेंगे, किसी भी नजरिए से जायज नहीं ठहराया जा सकता है.

यह सोचना कि जो ट्रंप ने वेनेजुएला और मादुरो के साथ किया, वह नरेंद्र मोदी के साथ होना चाहिए, यह पूरे देश के लिए शर्मनाक है। पृथ्वीराज चव्हाण, बोलने से पहले कम से कम सोच तो लिया करो। या क्या यह कांग्रेस की असली विचारधारा है जो अब खुलकर सामने आ रही है?

पृथ्वीराज चौहान कौन?

पृथ्वीराज चौहान महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं. भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, अर्थ साइंस, प्रधानमंत्री कार्यालय से जुड़े दायित्व भी निभा चुके हैं. 1990 के दशक में राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं. राजीव गांधी के करीबी रहे थे. 2010 में अशोक चव्हाण के इस्तीफे के बाद वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने थे.

India Newsनरेंद्र मोदीडोनाल्ड ट्रंप
अगला लेख