NASA बंद कर देगी Goddard Space Flight Center लाइब्रेरी? NYT की रिपोर्ट को नासा प्रमुख ने बताया भ्रामक, कहा- किताबें नहीं होंगी नष्ट
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA ने New York Times की उस रिपोर्ट को खारिज किया है जिसमें दावा किया गया था कि एजेंसी अपनी सबसे बड़ी लाइब्रेरी बंद कर वैज्ञानिक सामग्री फेंक देगी. NASA का कहना है कि कोई भी अहम वैज्ञानिक या ऐतिहासिक सामग्री नष्ट नहीं की जाएगी और शोधकर्ताओं को जरूरी संसाधनों तक पहुंच मिलती रहेगी.
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA ने The New York Times की उस रिपोर्ट को सिरे से खारिज कर दिया है, जिसमें दावा किया गया था कि एजेंसी की सबसे बड़ी लाइब्रेरी को स्थायी रूप से बंद किया जा रहा है और वहां मौजूद किताबों व वैज्ञानिक सामग्री को फेंक दिया जाएगा. यह विवाद तब शुरू हुआ जब NYT ने NASA के Goddard Space Flight Center स्थित लाइब्रेरी को बंद किए जाने की योजना पर रिपोर्ट प्रकाशित की. रिपोर्ट में एक NASA प्रवक्ता के हवाले से कहा गया था कि लाइब्रेरी की सामग्री की अगले दो महीनों में समीक्षा की जाएगी, जिसमें कुछ दस्तावेज सरकारी स्टोरेज में भेजे जाएंगे और कुछ को हटाया जा सकता है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
हालांकि, NASA ने इस रिपोर्ट को भ्रामक बताते हुए स्पष्ट किया कि किसी भी महत्वपूर्ण वैज्ञानिक या ऐतिहासिक सामग्री को नष्ट नहीं किया जाएगा. NASA के प्रशासक जैरेड आइजैकमैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बयान जारी करते हुए कहा कि NYT अखबार ने एजेंसी की बातों को सही संदर्भ में पेश नहीं किया. उन्होंने कहा, “NASA किसी भी स्तर पर महत्वपूर्ण वैज्ञानिक या ऐतिहासिक सामग्री को ‘फेंक’ नहीं रहा है. इस तरह की भाषा ने कई गुमराह करने वाली सुर्खियों को जन्म दिया है.”
'चर्चा लाइब्रेरी बंद होने की बजाय NASA के भविष्य के बड़े मिशनों पर होनी चाहिए'
आइजैकमैन ने जोर देकर कहा कि चर्चा लाइब्रेरी बंद होने की बजाय NASA के भविष्य के बड़े मिशनों पर होनी चाहिए. उन्होंने बताया कि एजेंसी चंद्रमा पर स्थायी वापसी, गहरे अंतरिक्ष मिशनों, ऑर्बिटल इकॉनमी और वैज्ञानिक अनुसंधान में ऐतिहासिक निवेश की तैयारी कर रही है.
'Goddard लाइब्रेरी को बंद करने का फैसला प्लान का हिस्सा'
NASA प्रमुख ने यह भी स्पष्ट किया कि Goddard लाइब्रेरी को बंद करने का फैसला 2022 में जो बाइडेन प्रशासन के दौरान स्वीकृत एक फैसिलिटी कंसॉलिडेशन प्लान का हिस्सा है. इसका उद्देश्य संसाधनों का बेहतर प्रबंधन करना है, न कि ज्ञान को खत्म करना. उन्होंने भरोसा दिलाया कि NASA के वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं को आगे भी जरूरी वैज्ञानिक संसाधनों तक पूरा एक्सेस मिलता रहेगा.
NASA प्रमुख ने कहा कि लाइब्रेरी संग्रह की समीक्षा एक तय प्रक्रिया के तहत होती है, जिसमें सामग्री को डिजिटाइज, दूसरी लाइब्रेरी में स्थानांतरित या ऐतिहासिक धरोहर के रूप में संरक्षित किया जाता है. NASA ने साफ किया कि इस पूरी प्रक्रिया का मकसद सूचना तक आधुनिक पहुंच सुनिश्चित करना है, न कि वैज्ञानिक विरासत को नुकसान पहुंचाना.





