'मुझे पकड़ लिया गया, मैं बेगुनाह हूं'; अमेरिकी अदालत में पहली पेशी के दौरान निकोलस मादुरो ने क्या कहा?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में नाटकीय ढंग से गिरफ्तारी के बाद वेनेजुएला के अपदस्थ राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने न्यूयॉर्क की एक संघीय अदालत में पहली बार पेशी दी. इस दौरान उन्होंने सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए खुद को निर्दोष बताया. अदालत में मादुरो ने कहा, “मुझे पकड़ लिया गया, मैं बेगुनाह हूं” और खुद को अपने देश का वैध राष्ट्रपति बताया. मादुरो पर नार्को-टेररिज्म, कोकीन तस्करी की साजिश और अवैध हथियार रखने समेत चार गंभीर आपराधिक आरोप लगे हैं, जिनकी सुनवाई अब अमेरिकी न्याय प्रणाली के तहत होगी.;

( Image Source:  Social Media )
By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 5 Jan 2026 11:18 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में दुनिया को चौंका देने वाली कार्रवाई के बाद पद से हटाए गए वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो सोमवार को न्यूयॉर्क की एक संघीय अदालत में पेश हुए. ड्रग तस्करी और नार्को-आतंकवाद जैसे गंभीर आरोपों में पहली बार अदालत का सामना करते हुए मादुरो ने खुद को निर्दोष बताया.

अदालत में पेशी के दौरान 63 वर्षीय मादुरो ने जज से कहा, “I was captured” और साथ ही दावा किया, “I am a decent man, the president of my country.” उनकी यह टिप्पणी उस वक्त आई जब उन पर अमेरिका में आपराधिक मुकदमा चलाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

चार गंभीर आपराधिक मामलों का सामना

अमेरिकी अभियोजन एजेंसियों के अनुसार, निकोलस मादुरो पर कुल चार आपराधिक आरोप लगाए गए हैं. इनमें नार्को-आतंकवाद (Narco-Terrorism) कोकीन आयात की साजिश (Conspiracy to Import Cocaine) मशीन गन और घातक हथियार रखने का आरोप विनाशकारी उपकरणों के इस्तेमाल की साजिश शामिल हैं. इन आरोपों को अमेरिकी कानून के तहत बेहद गंभीर माना जाता है, जिनमें दोष सिद्ध होने पर लंबी सजा का प्रावधान है.

ट्रंप के आदेश पर हुई ‘ड्रामैटिक गिरफ्तारी’

मादुरो की गिरफ्तारी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन की बड़ी कूटनीतिक और सुरक्षा कार्रवाई के तौर पर देखा जा रहा है. उनकी अचानक गिरफ्तारी ने न सिर्फ अंतरराष्ट्रीय राजनीति में हलचल मचा दी, बल्कि कराकस में भी सरकारी तंत्र को असहज स्थिति में डाल दिया.

कराकस में मची अफरा-तफरी

मादुरो की अमेरिका में पेशी के बाद वेनेजुएला की राजधानी कराकस में राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में उथल-पुथल देखी जा रही है. वहां के अधिकारी इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देने और आगे की रणनीति तय करने में जुटे हुए हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि यह मामला केवल एक आपराधिक मुकदमा नहीं, बल्कि अमेरिका-वेनेजुएला संबंधों और वैश्विक राजनीति से जुड़ा बड़ा कानूनी संघर्ष बन सकता है. आने वाले दिनों में इस केस पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी रहेंगी.

Similar News