अमेरिकी सांसदों को क्यों हो रही उमर खालिद की चिंता, जोहर ममदानी ने पत्र लिखकर कहा- तुम्हारे बारे में सोच रहे हैं

न्यूयॉर्क शहर के नवनियुक्त मेयर जोहरान ममदानी ने उमर खालिद के नाम एक भावुक पत्र लिखकर एकजुटता जताई है. भारतीय मूल के इस अमेरिकी राजनेता का संदेश ऐसे समय सामने आया है, जब वे आधी रात के एक विशेष समारोह में न्यूयॉर्क के मेयर के रूप में शपथ ले रहे थे. यह पत्र उमर खालिद की साथी बनोज्योत्सना लाहिड़ी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा किया है.;

( Image Source:  X/ @KrishnanSoundar )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On :

Zohran Mamdani: साल 2020 के दिल्ली दंगों के मामले में जेल में बंद छात्र नेता उमर खालिद को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समर्थन मिला है. न्यूयॉर्क शहर के नवनियुक्त मेयर जोहरान ममदानी ने उमर खालिद के नाम एक भावुक पत्र लिखकर एकजुटता जताई है. भारतीय मूल के इस अमेरिकी राजनेता का संदेश ऐसे समय सामने आया है, जब वे आधी रात के एक विशेष समारोह में न्यूयॉर्क के मेयर के रूप में शपथ ले रहे थे.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

यह पत्र उमर खालिद की साथी बनोज्योत्सना लाहिड़ी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा किया है. पत्र पर तारीख दर्ज नहीं है, लेकिन इसके सार्वजनिक होने का समय प्रतीकात्मक माना जा रहा है. यह घटनाक्रम न सिर्फ भारत में, बल्कि अंतरराष्ट्रीय राजनीति में भी चर्चा का विषय बन गई है.

जोहरान ममदानी का उमर खालिद को संदेश

पत्र में जोहरान ममदानी ने उमर खालिद के संघर्ष और विचारों को याद करते हुए लिखा "प्रिय उमर, मैं अक्सर कड़वाहट के बारे में आपके शब्दों और इसे स्वयं पर हावी न होने देने के महत्व के बारे में सोचता हूं. आपके माता-पिता से मिलकर बहुत खुशी हुई. हम सब आपके बारे में सोच रहे हैं." उमर खालिद पिछले 5 सालों से 2020 के दिल्ली दंगों से जुड़े एक मामले में जेल में बंद हैं.

आधी रात में मेयर पद की शपथ

गुरुवार को जोहरान ममदानी ने न्यूयॉर्क शहर के मेयर के रूप में शपथ ली. इससे कुछ घंटे पहले ही उन्होंने नए साल की शुरुआत पर एक पुराने सबवे स्टेशन में आयोजित निजी समारोह में भी शपथ ग्रहण की थी.

34 वर्षीय ममदानी क्वींस से राज्य विधानसभा सदस्य हैं और न्यूयॉर्क जैसे अमेरिका के सबसे बड़े शहर के मेयर बनने वाले पहले दक्षिण एशियाई और मुस्लिम नेता बने हैं. पुराने सिटी हॉल सबवे स्टेशन पर हुए इस निजी समारोह में केवल उनके परिवार के सदस्य और करीबी सलाहकार मौजूद थे. इस दौरान न्यूयॉर्क की अटॉर्नी जनरल लेटिटिया जेम्स ने उन्हें शपथ दिलाई.

उमर खालिद के परिवार से मुलाकात का खुलासा

उमर खालिद के पिता सैयद कासिम रसूल इलियास ने इस पत्र की पृष्ठभूमि को लेकर अहम जानकारी दी है. उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि उनका परिवार पिछले साल दिसंबर की शुरुआत में अमेरिका गया था. इस दौरान वे खालिद की बहन से मिलने पहुंचे थे, जहां उनकी मुलाकात जोहरान ममदानी से हुई.

इलियास के मुताबिक, उन्होंने ममदानी से उनकी नियुक्ति पर बधाई देने के लिए समय मांगा था. इसके बाद उन्होंने जोहरान ममदानी और उनकी पत्नी के साथ लगभग आधा घंटा बिताया. इसी मुलाकात के दौरान उमर खालिद को लेकर बातचीत हुई, जिसे ममदानी ने बाद में पत्र के माध्यम से शब्दों में उतारा.

Similar News