जान बचाकर भाग रहे थे वित्तमंत्री बिष्णु प्रसाद, फिर अचानक पड़ी लात और लोगों ने सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा | VIDEO

नेपाल में सोशल मीडिया बैन के बाद सड़कों पर प्रर्दशनकारी उतर आए. जहां इस बीच पीएम ओली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में वित्त मंत्री और उप-प्रधानमंत्री बिष्णु प्रसाद को लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा. जहां लोगों ने उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा.;

Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 9 Sept 2025 6:53 PM IST

नेपाल की राजधानी काठमांडू में पिछले कुछ घंटों से राजनीतिक भूचाल और हिंसा देखने को मिल रही है. प्रदर्शनकारी केपी शर्मा ओली की सरकार और नेताओं के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं. वहीं, संसद भवन में आगजनी और तोड़फोड़ का सिलसिला जारी है. इस बीच देश के वित्त मंत्री और उप-प्रधानमंत्री बिष्णु प्रसाद पौडेल पर भी हिंसक हमला हुआ.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि मंत्री जान बचाकर भागने की कोशिश कर रहे थे, तभी अचानक किसी ने लात मार दी. भीड़ ने उन्हें सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया. 

वित्त मंत्री बिष्णु प्रसाद को दौड़ाकर पीटा

हाल ही में वायरल हुए वीडियो में देखा गया कि वित्त मंत्री बिष्णु प्रसाद पौडेल काठमांडू की एक संकरी गली में प्रदर्शनकारियों के बीच फंस गए. जैसे ही उन्हें प्रदर्शनकारियों ने घेर लिया, उन्होंने दौड़कर खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन एक प्रदर्शनकारी ने उन्हें लात मार दी. इस हमले के बाद मंत्री गिर पड़े और प्रदर्शनकारियों ने उन्हें पकड़कर ले जाने की कोशिश की.

कौन है बिष्णु प्रसाद पौडेल?

बिष्णु प्रसाद पौडेल नेपाल की राजनीति में लंबे समय से सक्रिय और प्रभावशाली नेता रहे हैं. 18 साल की उम्र में उन्होंने पढ़ाई छोड़कर कम्युनिस्ट पार्टी में शामिल होकर राजनीतिक यात्रा शुरू की. उन्होंने कई बार देश के वित्त मंत्री और रक्षा मंत्री के रूप में कार्य किया है. इसके अलावा वह नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एकीकृत मार्क्सवादी-लेनिनवादी) [CPN-UML] के उपाध्यक्ष पद पर भी रह चुके हैं. उन्हें देश में आर्थिक सुधारों को आगे बढ़ाने और नीतिगत बदलावों में अहम भूमिका निभाने वाले नेताओं में गिना जाता है.

पीएम ओली का इस्तीफा और आर्मी की भूमिका

इस राजनीतिक संकट के बीच नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अचानक इस्तीफा दे दिया. प्रधानमंत्री ओली ने देश के आर्मी चीफ अशोक सिग्डेल से बातचीत के बाद यह कदम उठाया. आर्मी चीफ अशोक सिग्डेल ने ओली से उनके पद से इस्तीफा देने की सलाह दी, जिसके बाद ओली को मजबूरन अपने पद से हटना पड़ा. प्रधानमंत्री के इस्तीफे के बाद नेपाल में आर्मी सक्रिय हो गई. सेना ने मंत्रियों को उनके आवास से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम शुरू किया. हेलिकॉप्टर के जरिए मंत्रियों को सुरक्षा प्रदान की गई, क्योंकि प्रदर्शनकारियों ने देश भर में कई जगह आगजनी, लूटपाट और हिंसा फैला दी थी.

Similar News