नेपाल में बवाल : ईंधन संकट गहराया, मरने वालों का आंकड़ा 51, सुशीला कार्की को PM बनाने के पक्ष में Gen Z - पढ़ें अपडेट्स

नेपाल में भारत-नेपाल सीमा बंद होने से ईंधन संकट गहरा गया है और सैकड़ों टैंकर फंसे हैं. Gen Z के नेतृत्व में सोशल मीडिया प्रतिबंध और भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन हिंसक हो गया, जिससे अब तक 51 लोगों की मौत हुई. प्रधानमंत्री ओली और कई मंत्री इस्तीफा दे चुके हैं. कर्फ्यू, सेना तैनाती और अशांति से स्थिति गंभीर है. अंतरिम सरकार के लिए पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की का नाम सामने आया है. राष्ट्रपति ने शांति की अपील की है और बातचीत जारी है.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  प्रवीण सिंह
Updated On : 12 Sept 2025 12:39 PM IST

नेपाल में जारी राजनीतिक और सामाजिक संकट ने भयंकर रूप ले लिया है. भारत-नेपाल सीमा बंद होने के बाद ईंधन आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई है, जिससे सैकड़ों तेल टैंकर नेपाल में फंसे हुए हैं. इसके चलते पूरे देश में पेट्रोल और डीज़ल की किल्लत बढ़ गई है. दांगधी जैसे शहरों में लोग सरकारी पेट्रोल पंप पर घंटों लाइन में लगे हैं, जबकि निजी पंप बंद हैं.

यह संकट उस समय गहराया जब सोशल मीडिया प्रतिबंध और भ्रष्टाचार के खिलाफ Gen Z के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ. ये प्रदर्शन हिंसक संघर्ष में बदल गए, जिसमें अब तक कम से कम 51 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रदर्शनकारियों के दबाव में नेपाल के प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली और कई प्रमुख मंत्री इस्तीफा दे चुके हैं.

स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए कर्फ्यू लगाया गया है. सेना की तैनाती की गई है और नेताओं के घरों पर हमले की घटनाएं सामने आई हैं. हाल ही में कर्फ्यू में थोड़ी ढील दी गई है, जिससे सुबह 6 बजे से 11 बजे तक और शाम 5 बजे से 7 बजे तक लोगों को बाहर आने की अनुमति है. बाकी समय कर्फ्यू लागू रहेगा ताकि कानून-व्यवस्था बनाए रखी जा सके.

राजनीतिक असमंजस के बीच “वी नेपाली” समूह के अध्यक्ष सुदान गुरूंग ने अपने गुट की तरफ से पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की को अंतरिम प्रधानमंत्री बनाने का समर्थन किया है. गुरूंग ने कहा, “हम सुशीला कार्की के नेतृत्व को स्वीकार करने के लिए तैयार हैं. संसद का विघटन हमारी मुख्य मांग है. तभी एक अंतरिम कैबिनेट का गठन संभव होगा. कैबिनेट हमारी अपेक्षाओं के अनुसार होना चाहिए और Gen Z इस पर नज़र रखेगा.”

आखिर नेपाल में चल क्‍या रहा है? पढ़ें अब तक के अपडेट्स

  1. भारत-नेपाल सीमा बंद होने से नेपाल में ईंधन संकट गहरा गया है; सैकड़ों तेल टैंकर फंसे हैं और कई जगह पेट्रोल पंप बंद हैं.
  2. दांगधी जैसे इलाकों में लोग सरकारी पेट्रोल पंप पर घंटों लाइन में खड़े हैं; कर्फ्यू और अशांति के चलते निजी स्टेशन बंद हैं.
  3. Gen Z के नेतृत्व में सोशल मीडिया प्रतिबंध और भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन हिंसक रूप ले चुका है; अब तक 51 लोगों की मौत हो चुकी है.
  4. प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली और कई प्रमुख मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है.
  5. सेना की तैनाती, कर्फ्यू और नेताओं के घरों पर हमलों से संकट और गहरा गया है.
  6. कर्फ्यू में ढील दी गई है - सुबह 6 से 11 बजे और शाम 5 से 7 बजे तक आवाजाही की अनुमति है.
  7. अंतरिम सरकार के लिए कई नाम चर्चा में हैं: पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुषीला कार्की, काठमांडू मेयर बलेंद्र शाह, पूर्व NEA प्रमुख कुलमान घिसिंग, धरान मेयर हर्का संपांग.
  8. “वी नेपाली” समूह के अध्यक्ष सुदान गुरूंग ने सुषीला कार्की को अंतरिम प्रधानमंत्री बनाने का समर्थन किया है.
  9. संसद के विघटन और अपेक्षाओं के अनुरूप कैबिनेट गठन की मांग Gen Z कर रहा है; उसकी निगरानी की जाएगी.
  10. नेपाल के राष्ट्रपति ने शांति बनाए रखने की अपील की है और सेना व नेताओं के साथ बातचीत जारी है.
  11. दिल्ली–काठमांडू मार्ग पर चलने वाली DTC बस नेपाल में फंसी है; यात्रियों की सुरक्षा के लिए भारतीय और नेपाली दूतावास संपर्क में हैं.
  12. संकट ने राजनीतिक अस्थिरता, सामाजिक अशांति और आर्थिक दबाव को बढ़ा दिया है, जिससे नेपाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति चुनौतीपूर्ण बनी हुई है.
Full View

Similar News