Meta कर्मचारी ने पत्नी से शेयर की ऑफिस की जानकारी, कंपनी ने दिखाया बाहर का रास्ता
Meta Employee: मेटा के पूर्व कर्मचारी रिले बर्टन ने लिंक्डइन पोस्ट में अपनी छंटनी की जानकारी दी. पोस्ट में लिखा, मैंने कंपनी से जुड़ी ताजा जानकारी पत्नी को बताई तो मुझे नौकरी से निकाल दिया गया. उन्होंने बताया कि मैंन वर्कप्लेस मेटा के इंटरनल वर्क संगठन पर सीईओ द्वारा लिखे गए एक पोस्ट को शेयर किया था.;
Meta Employee: दुनिया भर में छंटनी का सिलसिला अब तक जारी है. बड़ी-बड़ी टेक कंपनियां आर्थिक तंगी और कंपनियों के नियमों का उल्लंघन करने पर भारी संख्या में कर्मचारियों की छंटनी कर रही हैं. अब मेटा (Meta) ने ऑफिस की जानकारी अपनी पत्नी से शेयर करने पर एक व्यक्ति को नौकरी से निकाल दिया है. हैरानी की बात यह है कि यह कार्रवाई उसे बोनस मिलने से एक दिन पहले हुई. उसे बोनस और नौकरी दोनों से हाथ धोना पड़ा.
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, मेटा में काम कर चुके रिले बर्टन ने सोशल मीडिया पर अपनी छंटनी के बारे में जानकारी दी है. कर्मचारी ने दावा किया है कि उन्हें अपनी पत्नी के साथ कंपनी का अपडेट शेयर करने की वजह से नौकरी से निकाल दिया गया है. उन्होंने कहा जो बात मैंने पत्नी को बताई वह पहले से ही पब्लिक डोमेन में थी.
मेटा कर्मचारी की पोस्ट वायरल
रिले बर्टन ने लिंक्डइन पोस्ट में लिखा, मैंने कंपनी से जुड़ी ताजा जानकारी पत्नी को बताई तो मुझे नौकरी से निकाल दिया गया. उन्होंने बताया कि मैंन वर्कप्लेस मेटा के इंटरनल वर्क संगठन पर सीईओ द्वारा लिखे गए एक पोस्ट को शेयर किया था. उन्होंने कहा, यह ध्यान रखना जरूरी है कि यह जानकारी किसी व्यक्ति यानी मैंने नहीं बल्कि बिजनेस इनसाइडर और द वर्ज को लीक की गई थी. उन्होंने कहा, यह बात पहले ही मीडिया में आ चुकी है.
कंपनी की कार्रवाई पर भड़का कर्मचारी
बर्टन ने कहा, अगर उसने मेरे कंधे पर चढ़कर पोस्ट पढ़ी होती या अगर उसने अपने सेलफोन से पोस्ट की तस्वीर ली होती तो मैं यह (पोस्ट) नहीं लिख रहा होता. उन्होंने आगे कहा, अगर मैं अपना लैपटॉप किसी रिपोर्टर के पास ले जाता और उन्हें पोस्ट की तस्वीर लेने देता, तो मेरी गलती मानी जा सकती थी. लेकिन ऐसा हुआ ही नहीं फिर यह कार्रवाई बिल्कुल अनुचित है.
पहले भी की छंटनी
बर्टन पोस्ट में आगे लिखा कि मेरे जैसी कार्रवाई पहले भी कई लोगों के खिलाफ की गई है. कंपनी की जानकारी ऑफिस के अन्य सदस्य के साथ भी शेयर करने पर भी उन्हें नौकरी से निकाला गया है. उन्होंने कहा, 'मैं ऐसे लोगों की कहानियां भी सुन रहा हूं जिन्होंने इस पोस्ट के टेक्स्ट को कॉपी करके अपने लैपटॉप पर नोट्स एप में पेस्ट किया और इसके लिए उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया. क्योंकि एप्पल नोट्स आईक्लाउड से सिंक हो जाता है.