पाकिस्तान को झटके पर झटके दे रहा BLA, सेना के काफिले पर किया हमला, 90 सैनिकों के मारे जाने का दावा
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हुए आतंकी हमले में 12 सैनिक मारे गए और 26 घायल हो गए. हमला नोशकी इलाके में हुआ, जहां फ्रंटियर कॉर्प्स (FC) की बस को विस्फोट और गोलीबारी से निशाना बनाया गया. बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने हमले की जिम्मेदारी ली, दावा किया कि 90 सैनिक मारे गए. पाकिस्तान में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं.

पाकिस्तान में आतंकी हमलों की सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बलूचिस्तान के नोशकी में एक बड़ा हमला हुआ, जिसमें 12 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और 26 घायल हो गए. यह हमला अफगानिस्तान सीमा के करीब एन-40 हाईवे पर हुआ, जब फ्रंटियर कॉर्प्स (FC) की बस को विस्फोट से निशाना बनाया गया. विस्फोट के तुरंत बाद आतंकियों ने गोलीबारी भी शुरू कर दी, जिससे भारी नुकसान हुआ.
इस हमले की जिम्मेदारी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली है. BLA ने दावा किया है कि उसकी आत्मघाती शाखा 'मजीद ब्रिगेड' ने पाकिस्तानी आर्मी के काफिले को निशाना बनाया. संगठन का दावा है कि इस हमले में 90 सैनिक मारे गए हैं. BLA ने कहा कि काफिला 8 बसों का था, जिसमें से एक पूरी तरह धमाके में तबाह हो गई.
पाक सेना ने 12 मौत की पुष्टि की
BLA ने अपने बयान में कहा कि पहले बड़े धमाके से काफिले को रोका गया और फिर लड़ाकों ने बाकी बसों को घेर लिया. संगठन के मुताबिक, बसों में मौजूद सभी सैनिकों को मार दिया गया. हालांकि, पाकिस्तानी सेना ने आधिकारिक तौर पर 12 सैनिकों की मौत और 26 के घायल होने की पुष्टि की है.
सेना कर रही रेस्क्यू
हमले के तुरंत बाद पाकिस्तानी सेना के हेलीकॉप्टर मौके पर पहुंचे, जबकि अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित कर दी गई. एंबुलेंस लगातार FC मुख्यालय की ओर रवाना हो रही हैं. इससे पहले, शनिवार को बलूचिस्तान के तुर्बत में एक धमाका हुआ था, जिसमें CPEC मार्ग पर पाकिस्तानी सेना के काफिले को निशाना बनाया गया था. इसके अलावा, एक दिन पहले हरनई में बम निरोधक दस्ते पर भी हमला हुआ था.
पाकिस्तान की सुरक्षा पर सवाल
यह हमला पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था पर फिर से सवाल खड़ा करता है। हाल ही में ट्रेन हाईजैकिंग की घटना के बाद यह दूसरा बड़ा हमला है. बलूचिस्तान में बढ़ते आतंकी हमलों से क्षेत्र में तनाव और अस्थिरता बढ़ रही है, जिससे पाकिस्तान सरकार की चुनौतियां और बढ़ गई है.