Zuckerberg को मना मत करना! Mira Murati की ना से Meta CEO के Ego को लगी ठेस, अब 1.5 अरब डॉलर में...
Mark Zuckerberg: मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने हाल ही में ओपनएआई की पूर्व CTO मिरा मुराटी करोड़ों का ऑफर दिया था, जिसमें उनकी Thinking Machines Lab को खरीदने की बात थी, लेकिन मिरा ने उसे ठुकरा दिया. अब जुकरबर्ग उनके कर्मचारियों को अपनी टीम में शामिल करने की कोशिश कर रहे हैं.;
Mark Zuckerberg: दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) इन दिनों अपनी एक डील को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. दरअसल हाल ही में जुकरबर्ग ने ओपनएआई की पूर्व CTO मिरा मुराटी को एक प्रस्ताव दिया था. जिसमें उनकी नई AI कंपनी Thinking Machines Lab को खरीदने का. जुकरबर्ग इसके लिए लगभग 8300 करोड़ रुपये ऑफर किए थे, लेकिन मिरा ने इसे ठुकरा दिया.
मिरा के डील पर इनकार करने से जुकरबर्ग नाराज हो गए और उन्होंने कंपनी के टॉप इंजीनियर एंड्रू टुलक को ही अपनी टीम में शामिल करने की कोशिश की. इसके लिए मेटा ने उन्हें करीब 12,500 करोड़ रुपये का ऑफर दिया, लेकिन हैरानी की बात ये रही कि टुलक ने यह करोड़ों का ऑफर ठुकरा दिया.
गुस्से से बौखलाए जुकरबर्ग
मिरा ने अपनी कंपनी Thinking Machines Lab बेचने से मना कर दिया. यह बात जुकरबर्ग के इगो पर लग गई. वह सोच रहे हैं कि आखिर मुझे कैसे कोई मना कर सकता है. इसी बात से वो गुस्से में आ गए हैं. उन्होंने मिरा की कंपनी के कई कर्मचारियों को अपने पास बुलाने के लिए संपर्क किया है. वह सबको बड़े-बड़े ऑफर दे रहे हैं.
जुकरबर्ग ने OpenAI और Anthropic जैसी बड़ी AI कंपनियों से भी टॉप टैलेंट को अपनी टीम में लाने की कोशिश की है. WSJ की रिपोर्ट के मुताबिक, मेटा ने अब तक 100 से ज्यादा OpenAI कर्मचारियों से संपर्क किया है और उनमें से कम से कम 10 को ज्वाइन भी कर लिया है. बता दें कि एंड्रू टुलक और मिरा मुराटी ने साथ मिलकर 2025 की शुरुआत में कंपनी की स्थापना की. कंपनी की वैल्यू 2.5 लाख करोड़ से ज्यादा) तक पहुंच चुकी है.
मेटा ने इस डील को लेकर अपना बयान भी रखा है. कंपनी ने इस पूरे मामले पर सफाई दी है और कहा है कि यह ऑफर "गलत और बेतुका" है, क्योंकि ऐसा पैकेज स्टॉक के प्रदर्शन पर निर्भर करता है. उन्होंने ये भी कहा कि मेटा ने कभी Thinking Machines Lab को खरीदने की कोशिश नहीं की.
पहले भी कैंसिल हुई डील
ऐसा पहली बार नहीं है जब मार्ज जुकरबर्ग के ऑफर को किसी ने रिजेक्ट कर दिया हो. इससे पहले साल 2024 में Matt Deitke ने मेटा के 12.5 करोड़ की डील रद्द कर दी थी. इसके बाद मार्क जुकरबर्ग उनसे पर्सनली मिले और 25 करोड़ का ऑफर दिया. इसके बाद Matt Deitke मेटा के साथ काम करने को तैयार हो गए थे.