एक झटके में MRI मशीन ने निगल ली शख्स की जान, चेन बनी मौत का कारण! जानें ज्वेलरी पहनकर क्यों नहीं जाना चाहिए

डॉक्टर और विशेषज्ञ हमेशा सलाह देते हैं कि एमआरआई से पहले मरीज़ को हर उस चीज़ की जानकारी देनी चाहिए जो मेटल की बनी हो. चाहे वह शरीर में लगी हो या पहनी गई हो. इनमें पेसमेकर, इंसुलिन पंप, हियरिंग इम्प्लांट, या फिर चाबी, घड़ी, ब्रेसलेट, चेन जैसी चीज़ें शामिल है. एमआरआई मशीन की सुरक्षा के लिए यह ज़रूरी है कि कोई भी धातु की वस्तु उसके कमरे में ना जाए;

( Image Source:  AI Perplexity )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On :

पिछले हफ़्ते न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड के एक एमआरआई सेंटर में एक बेहद दुखद घटना हुई. 61 साल के कीथ मैकएलिस्टर नाम के एक व्यक्ति की एमआरआई मशीन में खिंच जाने से मौत हो गई. उनके गले में हैवी मेटल की चेन थी, जो अचानक मशीन की ओर खिंच गई और एक गंभीर हादसा हो गया.

कीथ की पत्नी एड्रिएन जोन्स-मैकएलिस्टर भी उस समय वहीं मौजूद थीं. उन्होंने रोते हुए बताया कि वह अपने घुटने की एमआरआई करवा रही थीं और उन्हें उठने में मदद चाहिए थी. उन्होंने अपने पति को आवाज़ दी. जैसे ही वह कमरे में आए, उनकी गले की 20 पाउंड वज़नी वेट ट्रेनिंग चेन अचानक एमआरआई मशीन में खिंच गई.

MRI मशीन में होते है ताकतवर चुंबक

एमआरआई यानी 'मैग्नेटिक रेज़ोनेंस इमेजिंग' एक ऐसी तकनीक है. जिसमें बेहद ताकतवर चुंबक का इस्तेमाल होता है. इसका मकसद शरीर के अंदर की साफ तस्वीरें लेना होता है ताकि डॉक्टर बीमारी की सही पहचान कर सकें. लेकिन ये चुंबक इतने शक्तिशाली होते हैं कि अगर कोई धातु की चीज़ पास आ जाए, तो वह ज़ोर से मशीन की तरफ खिंच जाती है.

व्हीलचेयर को खींच सकती है मशीन

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ बायोमेडिकल इमेजिंग एंड बायोइंजीनियरिंग के अनुसार, ये चुंबक लोहे और स्टील जैसी चीज़ों पर इतनी ज़ोर लगाते हैं कि व्हीलचेयर जैसी भारी चीज़ें भी कमरे में उड़ सकती हैं.

गंभीर लापरवाही या हादसा? 

पुलिस के अनुसार, जब हादसा हुआ उस समय स्कैन चालू था और कीथ का कमरे में आना अधिकृत नहीं था. यह अभी साफ नहीं है कि तकनीशियन ने उन्हें अंदर आने दिया या वह खुद आए. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

पहले भी हुए ऐसे हादसे

यह पहली बार नहीं है जब किसी की जान एमआरआई मशीन की वजह से गई हो. 2001 में न्यूयॉर्क के एक अस्पताल में एक मेटल का ऑक्सीजन टैंक उड़कर एक 6 साल के बच्चे से टकरा गया था, जिससे उसकी मौत हो गई थीय

जानें ज्वेलरी पहनकर क्यों नहीं जाना चाहिए

डॉक्टर और विशेषज्ञ हमेशा सलाह देते हैं कि एमआरआई से पहले मरीज़ को हर उस चीज़ की जानकारी देनी चाहिए जो मेटल की बनी हो. चाहे वह शरीर में लगी हो या पहनी गई हो. इनमें पेसमेकर, इंसुलिन पंप, हियरिंग इम्प्लांट, या फिर चाबी, घड़ी, ब्रेसलेट, चेन जैसी चीज़ें शामिल है. एमआरआई मशीन की सुरक्षा के लिए यह ज़रूरी है कि कोई भी धातु की वस्तु उसके कमरे में ना जाए. नहीं तो वह एक खतरनाक 'प्रोजेक्टाइल' (उड़ती हुई वस्तु) बन सकती है और किसी की जान भी ले सकती है.

Similar News