Begin typing your search...

2025 का सबसे सुरक्षित देश कौन? ब्रिटेन और अमेरिका से भी सेफ है भारत, ये है टॉप 10 लिस्ट

Numbeo Safety Index 2025 में अंडोरा दुनिया का सबसे सुरक्षित देश बना, जबकि भारत 147 देशों में 66वें स्थान पर रहा. भारत ने अमेरिका (89) और ब्रिटेन (87) जैसे देशों को पीछे छोड़ा. यूएई, क़तर और ओमान भी टॉप-5 में शामिल हैं. चीन 15वें, पाकिस्तान 65वें और बांग्लादेश 126वें स्थान पर है. वेनेजुएला सबसे असुरक्षित देश रहा. यह रैंकिंग अपराध दर, पुलिसिंग और पब्लिक सेफ्टी पर आधारित है.

2025 का सबसे सुरक्षित देश कौन? ब्रिटेन और अमेरिका से भी सेफ है भारत, ये है टॉप 10 लिस्ट
X
( Image Source:  X/VisitAbuDhabi )
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Published on: 22 July 2025 2:37 PM

दुनिया में सुरक्षा और कम अपराध दर किसी भी देश के लिए अहम मापदंड हैं. 2025 के Numbeo Safety Index के अनुसार, दुनिया का सबसे सुरक्षित देश कोई बड़ा पावरफुल नेशन नहीं, बल्कि यूरोप का एक छोटा-सा देश अंडोरा (Andorra) है. यह देश फ्रांस और स्पेन के बीच पिरिनी पर्वतों में बसा हुआ है. इस रिपोर्ट ने कई चौंकाने वाले तथ्य सामने रखे.

सबसे दिलचस्प बात यह है कि भारत ने रैंकिंग में अमेरिका और ब्रिटेन जैसे विकसित देशों को पछाड़ दिया है. भारत को 147 देशों में से 66वां स्थान मिला है, जबकि यूके 87वें और अमेरिका 89वें स्थान पर रहे. वहीं, तीन खाड़ी देशों - यूएई, क़तर और ओमान - ने दुनिया के सबसे सुरक्षित देशों की टॉप-5 लिस्ट में जगह बनाई.

रिपोर्ट के मुताबिक, चीन 15वें, श्रीलंका 59वें, पाकिस्तान 65वें और बांग्लादेश 126वें स्थान पर रहा. सबसे असुरक्षित देशों की लिस्ट में वेनेजुएला पहले स्थान पर है, जबकि अफगानिस्तान और सीरिया भी सबसे नीचे के पायदानों में हैं. यह इंडेक्स अपराध दर, सार्वजनिक सुरक्षा की धारणा, पुलिसिंग और व्यक्तिगत सुरक्षा जैसे कारकों के आधार पर तैयार किया गया है.

भारत की रैंकिंग

  • भारत का स्कोर: 55.7
  • वैश्विक रैंक: 66
  • यूके (रैंक 87, स्कोर 51.7) और अमेरिका (रैंक 89, स्कोर 50.8) से बेहतर

दुनिया के 10 सबसे सुरक्षित देश (2025)

  1. अंडोरा – स्कोर: 84.7
  2. यूएई – स्कोर: 84.5
  3. क़तर – स्कोर: 84.2
  4. ताइवान – स्कोर: 82.9
  5. ओमान – स्कोर: 81.7
  6. आइल ऑफ मैन – स्कोर: 79.0
  7. हांगकांग (चीन) – स्कोर: 78.5
  8. आर्मेनिया – स्कोर: 77.9
  9. सिंगापुर – स्कोर: 77.4
  10. जापान – स्कोर: 77.1

दुनिया के 10 सबसे असुरक्षित देश (2025)

  1. वेनेजुएला – स्कोर: 19.3
  2. पापुआ न्यू गिनी – स्कोर: 19.7
  3. हैती – स्कोर: 21.1
  4. अफगानिस्तान – स्कोर: 24.9
  5. साउथ अफ्रीका – स्कोर: 25.3
  6. होंडुरास – स्कोर: 28.0
  7. त्रिनिदाद एंड टोबैगो – स्कोर: 29.1
  8. सीरिया – स्कोर: 31.9
  9. जमैका – स्कोर: 32.6
  10. पेरू – स्कोर: 32.9

Numbeo Safety Index क्या है?

यह एक यूज़र-कॉन्ट्रिब्यूटेड डेटाबेस है जो अपराध दर, पुलिस की मौजूदगी, नागरिकों की सुरक्षा धारणाओं और व्यक्तिगत सुरक्षा से जुड़े फैक्टर्स को ध्यान में रखकर ग्लोबल सेफ्टी रैंकिंग तैयार करता है. यह सरकारी डेटा से अलग हो सकता है, लेकिन यह दुनिया भर में तुलनात्मक सुरक्षा स्थिति का अंदाजा देता है.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख