BBC से लेकर NYT तक, महाकुंभ में मची भगदड़ पर दुनिया की मीडिया ने क्या कहा?

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में मंगलवार-बुधवार की रात संगम नोज पर भगदड़ मचने से कई श्रद्धालुओं की मौत हो गई. वहीं, कई लोग घायल हो गए. इस घटना ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है. विदेशी मीडिया ने भी इस घटना को कवर किया है, जिनमें बीबीसी, द न्यूयॉर्क टाइम्स, डेली मेल, सीएनएन वर्ल्ड और जियो न्यूज भी शामिल हैं.;

By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 29 Jan 2025 7:05 PM IST

Mahakumbh Stampede Prayagraj: प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ से मंगलवार-बुधवार की रात संगम नोज पर भगदड़ मचने से कई लोगों की मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स में 35 से 40 लोगों के मरने का दावा किया जा रहा है. हर तरफ चीख पुकार मच गई थी. लोगों की चीखें दिल को झकझोर कर रख दे रही थीं. इस घटना ने भारत ही नहीं, दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अफवाह पर कोई ध्यान न दें, संयम से काम लें. प्रशासन आप सभी की सेवा के लिए तत्परता से कार्य कर रहा है.

महाकुंभ में मची भगदड़ की खबरें विदेशी मीडिया में भी छाई रहीं. चाहे द न्यूयॉर्क टाइम्स हो या बीबीसी न्यूज या फिर सीएनएन वर्ल्ड, सभी ने इन खबरों को कवर किया है. आइए आपको बताते हैं कि किसने क्या लिखा है...

द न्यूयॉर्क टाइम्स

अमेरिका के द न्यूयॉर्क टाइम्स ने लिखा कि प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में पवित्र नदी में स्नान करने के दौरान भगदड़ मचने से कई लोगों के मारे जाने की आशंका है. सरकारी अधिकारियों के मुताबिक, संगम पर स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचने लगे, जिससे बैरिकेड्स टूट गए और भगदड़ मच गई. इससे किनारों पर सो रहे सैकड़ों लोगों को भीड़ ने कुचल दिया.

बीबीसी

बीसीसी ने कहा कि उत्तर भारत में एक बड़े धार्मिक उत्सव में भगदड़ से कम से कम 12 लोग मारे गए. हालांकि, अभी तक मरने वालों या घायल लोगों की संख्या की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. महाकुंभ मेले का मुख्य अस्पताल को किले में तब्दील हो गया है. मीडिया को यहां जाने से रोका जा रहा है.

द गार्डियन

द गार्डियन ने लिखा कि कुंभ मेले में भगदड़ मचने से कई लोगों की मौत हो गई. ऐसी खबरें है कि 40 शवों को स्थानीय पोस्टमार्टम हाउस में ले जाया गया है. स्थानीय सरकार की ओर से हताहतों की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

सीएनएन वर्ल्ड

सीएनएन वर्ल्ड ने कहा कि बुधवार को भारत में विश्व के सबसे बड़े धार्मिक मेले में भीड़ के उमड़ने से कई लोगों की मौत हो ग. मेला अधिकारी आकांक्षा राणा ने बताया कि यह दुर्घटना एक बैरिकेड के टूटने की वजह से हुई. उन्होंने बताया कि कई लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जियो न्यूज

पाकिस्तान के जियो न्यूज ने लिखा कि प्रयागराज में विश्व के सबसे बड़े धार्मिक समागम में भगदड़ मच गई, जिसमें कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई. वहीं, कई लोग घायल हो गए. शवों को पुलिस अधिकारी कंबल में लपेटकर स्ट्रेचर से ले जाते हुए दिखाई दिए.

डेली मेल

डेली मेल ने लिखा कि प्रयागराज में विश्व के सबसे बड़े धार्मिक समागम में भगदड़ मचने से 15 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए. इससे पहले,भी यहां भीड़ द्वारा लोगों के कुचलने की घटनाएं हो चुकी हैं. महाकुंभ 6 सप्ताह तक चलेगा.

फ्रांस 24

फ्रांस 24 ने लिखा कि यूपी में बुधवार को धार्मिक उत्सव के दौरान भगदड़ मचने से 1 से अधिक लोगों की मौत हो गई. वहीं, कई अन्य घायल हो गए. यह भगदड़ तब मची, जब घाट के किनारे सो रहे लोगों को संगम में स्नान करने की कोशिश कर रहे श्रद्धालुओं ने कुचल दिया.

Similar News