प्यार, ठगी और धोखा! सपनों का घर खरीदने के लिए महिला ने 9 बॉयफ्रैंड्स से लूटा 1.4 मिलियन डॉलर

Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 17 Jun 2025 9:00 PM IST

चीन के ग्रामीण इलाकों से आई 24 साल की यिन ज़ू की कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. मगर इसका अंत सिनेमाई नहीं, बल्कि सलाखों के पीछे हुआ. एक सामान्य लड़की जो कभी बीजिंग के एक होटल में काम करती थी, उसने कुछ ही सालों में 'सोशलाइट स्कैम क्वीन' का खिताब हासिल कर लिया, उसका सपना बड़ा था. शेनझेन जैसे महंगे शहर में अपना खुद का घर खरीदना और बिछड़े परिवार को एक छत के नीचे लाना. लेकिन जो रास्ता उसने चुना, वो सपनों की नहीं, धोखे और चोरियों की गलियों से होकर गुजरता था. 

यिन ने अपने सपने पूरे करने के लिए मेहनत से शुरुआत की. होटल की नौकरी, सेल्स असिस्टेंट, मॉडलिंग और लाइव स्ट्रीमिंग सब कुछ किया. लेकिन आम नौकरी से मिलने वाली आमदनी उसकी 'शानदार जिंदगी' की चाहत को पूरा नहीं कर पा रही थी. अपनी बचत से नाखुश होकर, उसने ज़िंदगी की दिशा ही मोड़ दी. 2021 में यिन शंघाई पहुंची और वहां के खास सोशल और डेटिंग ग्रुप्स में शामिल हो गई. उसने खुद को एक अमीर और हाई-क्लास महिला की तरह पेश करने के लिए प्लास्टिक सर्जरी करवाई, एक्सक्लूसिव डिनर मैनर्स सीखे, फिटनेस रूटीन अपनाया और सोशल मीडिया पर अपनी चमचमाती दुनिया का झूठा दिखावा करना शुरू कर दिया.

प्यार, ठगी और लूट

अपनी नयी पहचान के साथ यिन ने शिकार ढूंढ़ना शुरू किया अमीर आदमियों को. वह उनके घरों में आराम से रहने लगी और जब वे बाहर जाते, तो घर को साफ करवा देती, सचमुच! उसने प्रोफेशनल मूवर्स बुलाकर फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक्स, महंगे ब्रांडेड कपड़े और एक्सेसरीज़ तक चुरा लिए. चोरी का माल वह ऑनलाइन सेकेंड-हैंड प्लेटफॉर्म पर बेचती थी. कुछ महीनों के अंदर उसने कम से कम आठ लोगों से करीब 30,000 डॉलर की चीजें चुरा ली थी. 

हाईड कैमरे से हुई गिरफ्तारी 

यिन के शिकार आमतौर पर अमीर और प्रतिष्ठित लोग थे, जो शर्मिंदगी से पुलिस में रिपोर्ट नहीं करते थे. लेकिन किस्मत ने उसका साथ छोड़ दिया जब उसका नौवां 'बॉयफ्रेंड' थोड़ा होशियार निकला. उसने अपने घर में हाईड कैमरे लगाए और यिन को चोरी करते रंगे हाथ पकड़ लिया. पुलिस ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ चोरी और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया. पूछताछ के दौरान यिन ने एक बेहद चौंकाने वाली बात कही, उसने कहा, 'मैंने कभी किसी मर्द पर निर्भर रहने की नहीं सोचा था. मुझे सिर्फ़ अपना घर चाहिए था, कोई ऐशोआराम नहीं.' उसने दावा किया कि उसने कभी अपने खर्चों में फिजूलखर्ची नहीं की. उसकी सारी कमाई चाहे वह चोरी से ही क्यों न हो एक मकान खरीदने के लिए बचाई गई थी. 

Similar News