Begin typing your search...

हमें शर्मिंदा करना बंद करो! 'बुर्ज खलीफा' के टॉप फ्लोर पर भारतीय टूरिस्ट ग्रुप ने किया गरबा, VIDEO देख भड़क उठे यूजर्स

Burj Khalifa Viral Video: दुनिया की सबसे ऊंची इमारत 'बुर्ज खलीफा' की चोटी पर कुछ भारतीय गरबा करते नजर आए. उस दौरान और भी लोग मौजूद थे, लेकिन वह नहीं रुके और डांस जारी रखा. अब सोशल मीडिया पर इन लोगों की आलोचना की जा रही है.

हमें शर्मिंदा करना बंद करो! बुर्ज खलीफा के टॉप फ्लोर पर भारतीय टूरिस्ट ग्रुप ने किया गरबा, VIDEO देख भड़क उठे यूजर्स
X
( Image Source:  the_walking_lens_ )

Burj Khalifa Viral Video: भारतीय कहीं भी जाएं हर जगह अपनी संस्कृति और स्वभाव की वजह से छा जाते हैं. भारतीय कई बार पारंपरिक डांस भी करते नजर आते हैं. अब 'बुर्ज खलीफा' के टॉप पर कुछ लोग गुजरात का पारंपरिक नृत्य गरबा करते नजर आ रहे हैं. हालांकि लोगों ने एक बार फिर भारतीयों की 'सिविक सेंस की कमी' पर सवाल खड़े किए हैं.

इंस्टाग्राम पर यह वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक ग्रुप बॉलीवुड गाने पर गरबा करते नजर आ रहा है. वीडियो में देखा गया कि एक ही जैसे पीले कपड़े पहनें लोग 'छोगाड़ा' गाने पर गरबा कर रहे थे. इस दौरान वहां पहले से ही काफी टूरिस्ट मौजूद थे, लेकिन इसके बावजूद यह ग्रुप बड़े घेरे में नाचता रहा.

वायरल हुआ गरबा का वीडियो

सोशल मीडिया पर गरबा करते लोगों का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यूजर्स ने इसे 'शर्मनाक' बताया और कईयों ने भारतीयों पर 'सिविक सेंस की पूरी तरह से कमी' की बात कही.

इससे पहले भी कई बार ऐसे वीडियो सामने आए हैं. हाल ही में एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें 43 मेंबर्स गुजराती-मरवाड़ी टूरिस्ट ग्रुप को ऑस्ट्रिया की सड़कों पर गरबा करते हुए देखा गया था.

यूजर्स का रिएक्शन

बुर्ज खलीफा पर गरबा करते हुए लोगों को देख सोशल मीडिया पर लोग अपना रिएक्शन दे रहे हैं. इस पोस्ट को इंस्टाग्राम हैंडल 'The Walking Lens' पर शेयर किया गया था और एक दिन के अंदर इसे 1000 से ज्यादा लाइक्स मिल गए. एक ने लिखा, हम बाकी लोगों को शर्मिंदा करना बंद करो! दूसरे ने कहा, डांस तो नई आती, शर्म तो आती होगी! मुझे लगता है वो भी नई!

तीसरे ने लिखा, चलो यूएई का वीजा अब मुश्किल हो जाएगा. हम यह सुनिश्चित करते हैं कि हर विदेशी देश में हमारी छवि खराब हो. अन्य यूजर ने कहा, अगर वे विदेश में गरबा कर सकते हैं, तो क्या विदेशी उनके राज्य में सड़कों पर खुलेआम शराब पी सकते हैं? गुजराती लोग बस अमीर होते हैं, सिविक सेंस नहीं होता. बता दें कि गबरा गुजरातियों को पारंपरिक डांस है. नवरात्र के दिनों में बड़े-बड़े गरबा प्रोग्राम का आयोजन किया जाता है. रंग-बिरंगे कपड़े पहनकर गुजराती महिलाएं गरबा करती नजर आती हैं. अब तो देश भर में यह डांस किया जाने लगा है.

Viral Video
अगला लेख