Coward, Mass Murderer, कुछ तो शर्म करो... वाशिंगटन में आसिम मुनीर को क्यों पड़ी गाली? Video
पाकिस्तानी आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर को वाशिंगटन दौरे के दौरान विरोध का सामना करना पड़ा. प्रदर्शनकारियों ने उन्हें 'कायर', 'मास मर्डरर' और 'तानाशाह' कहते हुए जमकर नारेबाजी की. PTI समर्थकों द्वारा आयोजित इस प्रदर्शन में लोकतंत्र की बहाली की मांग की गई. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं.

पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल सैयद असीम मुनीर इन दिनों आधिकारिक दौरे पर अमेरिका में हैं, लेकिन इस यात्रा के दौरान उन्हें जबरदस्त विरोध और शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा. वाशिंगटन डीसी स्थित उनके होटल के बाहर दर्जनों प्रदर्शनकारी जमा हो गए और उन्होंने आर्मी चीफ को जमकर खरी-खोटी सुनाई.
विरोध में लगे अपमानजनक नारे
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही असीम मुनीर होटल से बाहर निकले, लोगों ने 'असीम मुनीर कायर है', 'शर्म करो, मास मर्डरर' और “तानाशाह मुर्दाबाद” जैसे नारे लगाने शुरू कर दिए. प्रदर्शनकारियों ने अमेरिकी अधिकारियों से भी बहस की, जब उन्होंने उन्हें इमारत में घुसने से रोकने की कोशिश की.एक और वीडियो में एक मोबाइल डिजिटल बिलबोर्ड होटल के पास खड़ा दिखा, जिसमें “Democracy dies when guns speak” और “Asim Munir, Mass Murderer” जैसे वाक्य फ्लैश हो रहे थे.
PTI समर्थकों ने किया विरोध प्रदर्शन
बताया जा रहा है कि यह विरोध प्रदर्शन पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के समर्थकों द्वारा आयोजित किया गया था. इमरान खान की पार्टी और उनके समर्थक लगातार मौजूदा सेना और सरकार के खिलाफ आक्रोश जता रहे हैं. असीम मुनीर के दौरे की खबर आने से पहले ही PTI ने वाशिंगटन स्थित पाकिस्तानी दूतावास के बाहर विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया था.
दौरे को लेकर बना भ्रम, अमेरिका ने किया इंकार
मुनीर रविवार को पांच दिवसीय यात्रा पर वाशिंगटन पहुंचे। पाकिस्तानी अख़बार डॉन के मुताबिक, यह दौरा अमेरिका और पाकिस्तान के बीच रणनीतिक और सैन्य संबंधों को मज़बूत करने के मकसद से हो रहा है. हालांकि इस यात्रा को अमेरिका की 250वीं मिलिट्री परेड से जोड़ने की कोशिश भी हुई थी, लेकिन व्हाइट हाउस ने स्पष्ट रूप से इनकार कर दिया कि असीम मुनीर को किसी भी परेड में आधिकारिक रूप से आमंत्रित किया गया था.