इमारतें हिलीं, शीशे टूटे- हजारों घरों की बिजली गुल.... Japan में 7.5 तीव्रता का आया भीषण भूकंप; देखें दिल दहला देने वाले 6 वीडियो

उत्तरी जापान में सोमवार देर रात आए 7.5 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप ने व्यापक दहशत और नुकसान पहुंचाया. लंबे समय तक चले तेज़ झटकों ने होक्काइडो और तोहोकू में मोबाइल अलार्म लगातार बजा दिए, जिससे लोग ठंड में घरों से बाहर निकलने पर मजबूर हो गए. सोशल मीडिया वीडियो में इमारतों का हिलना, खिड़कियों का टूटना और ऊपरी मंज़िलों से पानी का बहना साफ दिखाई दिया. भूकंप के बाद जारी सुनामी अलर्ट से इवाते के कुजी पोर्ट पर 70 सेमी ऊंची लहरें दर्ज की गईं. शुरुआती 3 मीटर की चेतावनी बाद में हटा ली गई, लेकिन 28,000+ लोगों को रातभर सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया.;

( Image Source:  x/@volcaholic1/ @7sAcHiN255/@RecordGBA )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 9 Dec 2025 11:00 AM IST

Japan earthquake viral videos: उत्तरी जापान में सोमवार (8 दिसंबर) की देर रात एक शक्तिशाली भूकंप ने तबाही और दहशत फैला दी. जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (JMA) ने भूकंप की तीव्रता को संशोधित कर 7.5 बताया, जो पहले 7.6 दर्ज की गई थी. तेज़ झटके इतने लंबे चले कि होक्काइडो और तोहोकू क्षेत्रों में मोबाइल अलार्म लगातार बजते रहे और लोग ठंडी रात में घरों से बाहर निकलने पर मजबूर हो गए.

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो भूकंप की भयावहता बयां करते हैं. हाचिनोहें और ताकिजावा के फुटेज में पानी के टैंक उफनते दिखे, खिड़कियों के शीशे टूट गए और ऊपरी मंज़िलों से पानी 'झरने की तरह' बहता दिखाई दिया.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें 

Aomori Asahi Broadcasting के हाचिनोहें ब्रांच ऑफिस में रिकॉर्ड हुआ वीडियो newsroom के हिलने की तीव्रता दिखाता है. कड़ाके की सर्दी के बीच 28000+ लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया. कुछ शेल्टर ओवरकैपेसिटी तक भर गए. 2700 घरों में बिजली कट गई, हालांकि सुबह तक अधिकतर क्षेत्रों में सप्लाई बहाल कर दी गई.

कई घायल, सड़क फटने से कार गिरी

प्रशासन ने आओमोरी, होक्काइडो सहित कई इलाकों में कम से कम 30 लोगों के घायल होने की पुष्टि की. एक सड़क फटने से कार उसमें गिर गई. कई इमारतों की दीवारें क्षतिग्रस्त हुईं. हाचिनोहें के एक दुकानदार ने NHK से कहा, “ऐसा झटका मैंने जिंदगी में कभी महसूस नहीं किया.”

70 सेंटीमीटर तक पहुंचीं सुनामी लहरें

भूकंप के तुरंत बाद सुनामी अलर्ट जारी किया गया. इवाते के कुजी पोर्ट में 70 सेमी तक लहरें दर्ज हुईं. आओमोरी और होक्काइडो में भी हल्की लहरें देखी गईं. हालांकि शुरूआती चेतावनी में 3 मीटर ऊंची लहरों की आशंका जताई गई थी, लेकिन हालात बेहतर होने पर अलर्ट चरणबद्ध तरीके से हटा लिया गया. वहीं, 28,000 से अधिक लोगों को रातभर निकाला गया.

Bullet ट्रेनें रोकी गईं, हवाई अड्डे पर 200 यात्री फंसे

तोहोकू शिंकानसेन के कुछ हिस्सों पर ट्रेन सेवाएं रोक दी गईं. New Chitose Airport (Hokkaido) पर लगभग 200 यात्री रातभर फंसे रहे.

परमाणु संयंत्र सुरक्षित, पर 450 लीटर रेडियोधर्मी पानी छलका

सरकार ने पुष्टि की कि Higashidori और Onagawa न्यूक्लियर प्लांट्स सुरक्षित हैं, लेकिन Rokkasho Reprocessing Plant में spent-fuel कूलिंग सिस्टम से 450 लीटर पानी छलक गया. अधिकारियों ने इसे खतरे से मुक्त बताया. 

ये भी पढ़ें :रूस के कामचटका में 7.4 तीव्रता का भूकंप, सुनामी का खतरा; जापान-हवाई में अलर्ट | Video

PM Takaichi ने बनाया इमरजेंसी टास्क फोर्स

प्रधानमंत्री साने ताकाइची ने आपातकालीन टीम सक्रिय कर लोगों से सतर्क रहने को कहा. उन्होंने चेतावनी दी, "किसी भी झटके पर तुरंत निकासी के लिए तैयार रहें."

मेगाक्वेक अलर्ट: अगले एक सप्ताह में बड़े भूकंप की आशंका

JMA ने चेतावनी जारी की है कि अगले एक सप्ताह में मैग्नीट्यूड 8 के “मेगाक्वेक” की संभावना बढ़ गई है. यह चेतावनी होक्काइडो से चिबा तक प्रशांत तट के 182 नगरपालिकाओं के लिए है. JMA अधिकारी सतोषी हरदा ने कहा, “2011 जैसी आपदा दोबारा हो सकती है, इसलिए तैयारी बेहद जरूरी है.”

Similar News