ईरान के न्यूक्लियर ठिकानों पर इजराइली हमला, युद्ध में शामिल होने पर 2 हफ्ते में फैसला लेगा अमेरिका - 20 बड़ी बातें

ईरान-इजराइल युद्ध के आठवें दिन इजराइल ने ईरान के अराक और खोंडब हैवी वॉटर न्यूक्लियर रिएक्टरों पर हमला किया. साथ ही राजधानी तेहरान में भी एयरस्ट्राइक की गई. इजराइल ने चेतावनी के बाद ये कार्रवाई की. ईरान ने इजराइली चैनल को निशाने पर लेने की धमकी दी. इस संघर्ष से वैश्विक बाजारों में गिरावट और राजनयिक संकट बढ़ा है.;

Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 20 Jun 2025 12:56 PM IST

ईरान और इजराइल के बीच जारी युद्ध अब खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया है. जंग के आठवें दिन इजराइल ने ईरान के दो हैवी वॉटर न्यूक्लियर रिएक्टर अराक और खोंडब पर हमले किए. इसके अलावा राजधानी तेहरान पर भी एयरस्ट्राइक हुई. ये हमले उस चेतावनी के बाद हुए जिसमें इजराइल ने इन इलाकों को खाली करने को कहा था. अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई में ईरान के कई प्रमुख परमाणु ठिकानों को नुकसान पहुंचा है.

इस बीच, ईरान ने इजराइली मीडिया को भी निशाने पर लिया है और 'चैनल-14' के ऑफिस पर हमले की धमकी दी है. दूसरी ओर, दुनियाभर में इस संघर्ष के असर देखने को मिल रहे हैं. शेयर बाजारों में गिरावट आई है, राजनयिक मिशनों को बंद किया जा रहा है और बड़ी शक्तियां जैसे अमेरिका अब जंग में कूदने पर विचार कर रही हैं.

युद्ध से जुड़ी अब तक की 20 बड़ी बातें:

  • इजराइल ने ईरान के अराक और खोंडब न्यूक्लियर रिएक्टर पर एयरस्ट्राइक की.
  • दोनों रिएक्टर हेवी वॉटर रिएक्टर हैं, जिनसे प्लूटोनियम बनता है.
  • हमले से कुछ देर पहले इजराइल ने इलाके खाली करने की चेतावनी दी थी.
  • तेहरान में भी गुरुवार देर रात इजराइली फाइटर जेट्स ने बमबारी की.
  • एयरस्ट्राइक के बाद ईरान ने एयर डिफेंस सिस्टम को एक्टिव किया.
  • ईरान ने इजराइली न्यूज चैनल ‘चैनल-14’ को पीएम नेतन्याहू का मुखपत्र बताते हुए हमला करने की धमकी दी.
  • 8 दिन की जंग में इजराइल के 24 लोगों की मौत और 600 से ज्यादा घायल हुए.
  • ईरान में 639 मौतें और 1,329 घायल होने की रिपोर्ट एक ह्यूमन राइट्स ग्रुप ने दी.
  • युद्ध के चलते अमेरिका, यूरोप, चीन जैसे देशों के शेयर बाजार 3% तक गिर चुके हैं.
  • भारतीय बाजार अब तक स्थिर हैं, लेकिन अनिश्चितता बनी हुई है.
  • नॉर्वे के राजदूत के तेल अवीव स्थित घर पर धमाका हुआ, लेकिन किसी को नुकसान नहीं पहुंचा.
  • डोनाल्ड ट्रंप 2 हफ्ते में तय करेंगे कि अमेरिका युद्ध में शामिल होगा या नहीं.
  • ट्रंप की प्रवक्ता ने कहा कि अभी बातचीत के रास्ते खुले हैं, लेकिन हालात गंभीर हैं.
  • इजराइली राष्ट्रपति हर्जोग ने कहा, "अगर अमेरिका न भी साथ दे, तो भी हम तैयार हैं."
  • ऑस्ट्रेलिया ने तेहरान स्थित दूतावास को बंद कर दिया और कर्मचारियों को बाहर निकालने का आदेश दिया.
  • कतर के मिलिट्री बेस से अमेरिका ने अपने 40 में से 37 फाइटर जेट्स हटा लिए हैं.
  • अल उदीद एयरबेस पर आवाजाही को सीमित कर दिया गया है.
  • ईरानी IRGC के नए हेड के रूप में जनरल मोहम्मद पाकपौर की नियुक्ति की गई.
  • UN की IAEA ने पुष्टि की कि खोंडब रिएक्टर को गंभीर नुकसान पहुंचा है.
  • इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा, "अब ईरान में सुप्रीम लीडर खामेनेई भी सुरक्षित नहीं हैं."

यह युद्ध सिर्फ दो देशों की नहीं, बल्कि वैश्विक स्थिरता की परीक्षा बन चुका है. हर बीतते दिन के साथ इसकी कीमत और खतरनाक होती जा रही है.

Similar News