कमर को छुआ और जांघ पर फेरा हाथ... अमेरिका की फ्लाइट में महिला के साथ छेड़छाड़, भारतीय शख्स पर लगे गंभीर आरोप

भावेशकुमार पर आरोप लगाया गया है कि 26 जनवरी, 2025 को बोज़मैन से डलास जाने वाली अमेरिकन एयरलाइंस फ्लाइट में उसने जबरदस्ती एक महिला के सेक्सुअली असॉल्ट किया. मोंटाना फेडरल कोर्ट में दायर एक हलफनामे में एफबीआई के स्पेशल एजेंट चाड मैकनिवेन ने बताया कि फ्लाइट के दौरान भावेशकुमार ने महिला को दो बार गलत तरीके से छुआ था.;

( Image Source:  Freepik )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 9 April 2025 10:50 AM IST

36 साल के भावेशकुमार दहयाभाई शुक्ला पर फ्लाइट के दौरान साथ में बैठी पैसेंजर का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. कथित तौर पर शख्स ने उसकी जांघ, कूल्हे और पीठ के निचले हिस्से को छुआ है.

इस दौरान भावेशकुमार मोंटाना से टेक्सास फ्लाइट में था. महिला ने इस बारे में अपनी पति को बताया था, जिसके बाद और उसने एफबीआई और एयरपोर्ट पुलिस को फोन किया. अब आरोपी की 17 अप्रैल, 2025 को को अदालत में पेश किया जाएगा.

जांघों पर फेरा हाथ

भावेशकुमार पर आरोप लगाया गया है कि 26 जनवरी, 2025 को बोज़मैन से डलास जाने वाली अमेरिकन एयरलाइंस फ्लाइट में उसने जबरदस्ती एक महिला के सेक्सुअली असॉल्ट किया. मोंटाना फेडरल कोर्ट में दायर एक हलफनामे में एफबीआई के स्पेशल एजेंट चाड मैकनिवेन ने बताया कि फ्लाइट के दौरान भावेशकुमार ने महिला को दो बार गलत तरीके से टच किया था. इसके आगे चाड ने कहा कि पीड़िता ने अपनी शिकायत में एफबीआई को बताया था कि आरोपी ने पहले जांघ, कूल्हे और पीठ के निचले हिस्से को छुआ था. ऐसे में जब महिला ने विरोध किया, तो वह तुरंत रूक गया.

कोट से वेजाइना को किया रब

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह सब होने के बाद महिला टॉयलेट चली गई, लेकिन जब वह वापस अपनी सीट पर बैठी, तो आरोपी ने उसे दोबारा परेशान किया. इस बार उसने अपनी हरकत को छिपाने के लिए कोट का इस्तेमाल किया और इस दौरान उसके वेजाइना को भी रब किया. 

इतने साल की होगी जेल

इस मामले में मोंटाना के फेडरल प्रोसीक्यूटर कर्ट एल्मे ने कहा कि अगर भावेशकुमार दहयाभाई शुक्ला दोषी पाया जाता है, तो उसे दो साल की कैद होगी. साथ ही, 250,000 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना भरना पड़ेगा. इसके अलावा, पांच साल की सुपरवाइज्ड रिलीज का सामना करना पड़ेगा.

Similar News