पहले आर्मी चीफ , फिर आसिम मुनीर और अब बिलावल भुट्टो... क्या सच में सिंधु नदी पर डैम बनाने को लेकर भारत-पाकिस्तान के बीच होगा युद्ध?
पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और पीपीपी प्रमुख बिलावल भुट्टो जरदारी ने चेतावनी दी है कि अगर भारत सिंधु जल संधि को स्थगित रखता है और सिंधु नदी पर डैम बनाने की कोशिश करता है, तो हालात युद्ध तक पहुंच सकते हैं. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर हवाई हमला कर उन्हें नष्ट कर दिया था. इससे पहले भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी और पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर भी युद्ध की आशंका जता चुके हैं.;
India Pakistan war threat, Indus River dam dispute : पहले सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, फिर पाकिस्तानी आर्मी चीफ आसिम मुनीर और अब पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो — तीनों के बयानों के बाद सवाल उठ रहा है कि क्या सच में सिंधु नदी पर डैम निर्माण को लेकर भारत-पाकिस्तान आमने-सामने आ सकते हैं?
दरअसल, भीत शाह में आयोजित ‘शाह लतीफ पुरस्कार’ समारोह के दौरान बिलावल भुट्टो ने चेतावनी दी कि अगर भारत सिंधु जल संधि को स्थगित रखता है और सिंधु नदी पर बांध बनाने की कोशिश करता है, तो हालात युद्ध तक पहुंच सकते हैं. उनका यह बयान ऐसे समय आया है जब पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए थे, जिनमें सिंधु जल संधि को रोकना भी शामिल था.
भारत ने 7 मई को 9 आतंकी ठिकानों का किया तबाह
गौरतलब है, 7 मई को भारत ने पहलगाम हमले का जवाब देते हुए पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर हवाई हमला कर उन्हें तबाह कर दिया था. यह पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका था, हालांकि 10 मई को दोनों देशों के बीच युद्धविराम हो गया.
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने भी जताई युद्ध की आशंका
इससे पहले, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने भी चेताया था कि अगला युद्ध जल्द हो सकता है और हमें इसके लिए तैयार रहना होगा. उन्होंने बताया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान सेना को पूरी तरह फ्री हैंड मिला, जिससे मिशन सफल रहा. उनके मुताबिक, 22 अप्रैल की पहलगाम घटना ने देश को हिला दिया था और अगले दिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शीर्ष बैठक में साफ कहा- अब बहुत हो चुका.
जनरल द्विवेदी ने यह भी कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम ने पूरे देश को एकजुट कर दिया. शुरुआत में उन्हें यह नाम ‘सिंधु’ (इंडस) लगा और उन्होंने मजाक में कहा- आपने तो इंडस वॉटर ट्रीटी को फ्रीज कर दिया.” लेकिन बाद में उन्हें बताया गया कि यह ‘सिंदूर’ है, जिसने पूरे राष्ट्र में नई ऊर्जा भर दी.
'भारत डैम बनाएगा तो उसे तबाह कर देंगे'
पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर भी अमेरिका से बयान दिया था कि अगर भारत ने पाकिस्तान पर बांध बनाने की कोशिश की तो पाकिस्तान हर कीमत पर अपने जल अधिकारों की रक्षा करेगा. मुनीर ने यह भी कहा कि भारत जब बांध बनाएगा तो हम उसे तबाह कर देंगे. उन्होंने कश्मीर को अपना 'जुगलर वेन' बताया और कहा कि यह भारत का आंतरिक मामला नहीं, अंतरराष्ट्रीय मुद्दा है.
भारत ने पाकिस्तान को दिया मुंहतोड़ जवाब
भारत ने मुनीर के बयान पर जोरदार पलटवार करते हुए कहा कि मित्र देश (अमेरिका) की धरती से इस तरह के बयान आना दुर्भाग्यपूर्ण है. यह बयान दिखाता है कि पाकिस्तान में परमाणु नियंत्रण कितना असुरक्षित है, जहां आतंकवादियों के सेना गहराई से जुड़ी हुई है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत परमाणु ब्लैकमेलिंग से नहीं डरेगा. भारत अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगा.