नशे में ये सब हुआ... Coldplay कॉन्सर्ट में बॉस संग KISS विवाद पर Kristin Cabot ने तोड़ी चुप्पी, बताया BOSS के साथ अब कैसा है रिश्ता
Coldplay के कॉन्सर्ट में हुए एक छोटे से किस-कैम मोमेंट ने Kristin Cabot की पूरी जिंदगी की दिशा बदल दी. महीनों तक चुप रहने के बाद अब उन्होंने पहली बार खुलकर माना कि उस वक्त उन्होंने ड्रिंक की थी और वही एक गलत फैसला उनके करियर और निजी जीवन पर भारी पड़ गया.;
एक शानदार Coldplay कॉन्सर्ट, हजारों लोगों की भीड़ और स्टेडियम की बड़ी स्क्रीन पर अचानक कैमरे का फोकस, यहीं से Kristin Cabot की जिंदगी ने ऐसा मोड़ लिया, जिसकी उन्होंने कभी कल्पना नहीं की थी. महज 16 सेकंड का एक किस-कैम मोमेंट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और देखते ही देखते उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल दुनिया बिखरने लगी.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
उस वायरल वीडियो में क्रिस्टीन अपने कंपनी के CEO Andy Byron के साथ स्टेडियम स्क्रीन पर नजर आई थीं. दोनों की नजदीकियां इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गईं. अब इस विवाद के कुछ महीनों बाद क्रिस्टिन ने चुप्पी तोड़ी है.
मैं नशे में थी...
द न्यूयॉर्क टाइम्स के साथ बातचीत में आखिरकार Kristin ने इस विवाद पर पहली बार बयान दिया है. उन्होंने इंटरव्यू में बताया कि कॉन्सर्ट के दौरान उन्होंने शराब पी रखी थी और उस पल में एक गलत फैसला ले लिया. इसके आगे उन्होंने कहा कि ' मैंने अपनी गलती की जिम्मेदारी ली है, लेकिन इसकी कीमत मुझे अपना करियर देकर चुकानी पड़ी.'
CEO और HR हेड का इस्तीफा
वीडियो के सामने आते ही CEO और HR हेड की पेशेवर साख पर गंभीर असर पड़ा. मामले की गंभीरता को देखते हुए कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने इंटरनल इन्वेस्टिगेशन शुरू कर दी. लगातार बढ़ते दबाव और चौतरफा आलोचनाओं के बीच एंडी बायरन ने CEO पद से इस्तीफा सौंप दिया, जबकि HR हेड क्रिस्टन कैबॉट ने भी कंपनी से अलग होने का फैसला लिया था.
दोनों ने दिया अपने पार्टनर को तलाक
बता दें कि Kristin और Andy Byron दोनों शादीशुदा थे. इस विवाद के बाद दोनों ने अपने पार्टनर से तलाक लेने का फैसला लिया. हालांकि, Kristin ने साफ किया कि कॉन्सर्ट के समय वह और बॉस दोनों ही अपने-अपने जीवनसाथियों से अलग होने की प्रक्रिया में थे.
अब बॉस के साथ कैसा है रिश्ता?
Kristin ने बताया कि पिछले कई महीनों से उनका Andy Byron से कोई कॉन्टैक्ट नहीं है. बस उनके बीच कुछ ऑफिशियल बातें होती हैं. वीडियो वायरल होने के करीब एक महीने बाद उन्होंने तलाक की प्रक्रिया भी शुरू कर दी.