Begin typing your search...

Coldplay के मंच से शुरू हुआ 'किस कांड' तलाक तक पहुंचा, Andy Byron और Kristen Cabot ने मांगा Divorce

Coldplay के कॉन्सर्ट में 'किस कैम' पर एंडी बायरन और क्रिस्टन कैबट कैद हुए थे, जिसके बाद जमकर विवाद हुआ था. मामला इतना बढ़ गया कि दोनों ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया था और अब दोनों ने अपने साथी से अलग होने का फैसला करते हुए तलाक मांगा है.

Coldplay के मंच से शुरू हुआ किस कांड तलाक तक पहुंचा, Andy Byron और Kristen Cabot ने मांगा Divorce
X
( Image Source:  X-@PopBase )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Published on: 7 Sept 2025 7:33 AM

कोल्ड प्ले के एक कॉन्सर्ट के दौरान कैमरे पर कैद हुई एक 'Kiss Cam' क्लिप ने न सिर्फ सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था यह वीडियो Astronomer कंपनी के CEO एंडी बायरन और कंपनी की HR हेड क्रिस्टन कैबॉट का था, जिसमें दोनों को पब्लिकली किस करते हुए देखा गया.

इस वीडियो के बाद दोनों ने कंपनी छोड़ दी. दरअसल बायरन और क्रिस्टन शादीशुदा थे और अब दोनों ने अपने पार्टनर से तलाक मांगा है.

वायरल हुआ Coldplay कॉन्सर्ट का Kiss Cam वीडियो

19 जुलाई को Coldplay के कॉन्सर्ट में एक वीडियो रिकॉर्ड हुआ, जिसमें कैमरा बायरन और कैबॉट पर गया और स्क्रीन पर दोनों का किस करते हुए पल दिख गया. यह क्लिप कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई और दुनिया भर में चर्चाओं का विषय बन गई. Chris Martin ने भी मंच से मज़ाकिया अंदाज़ में कहा था कि 'या तो ये अफेयर है या फिर बहुत शरमीले हैं.'

CEO और HR हेड का इस्तीफा

इस वीडियो के सामने आने के बाद दोनों की प्रोफेशनल लाइफ हिल गई. कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने इंटरनल जांच शुरू कर दी. बढ़ते दबाव और लगातार मिल रही आलोचनाओं के चलते एंडी बायरन ने CEO पद से इस्तीफा दे दिया. वहीं, HR हेड क्रिस्टन कैबॉट ने भी कंपनी छोड़ने का फैसला लिया.

दोनों ने मांगा तलाक

शुरुआत में मामला केवल सोशल मीडिया पर चर्चा का था. दोनों पहले से शादीशुदा थे. वीडियो के बाद तनाव और विवाद बढ़ गए. आखिरकार महीनों बाद दोनों ने अपने-अपने जीवनसाथी से तलाक लेने का फैसला कर लिया.

Chris Martin और Coldplay पर मुकदमे की चर्चा

वायरल वीडियो के बाद एंडी बायरन की मुश्किलें बढ़ती गईं. अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब बायरन Coldplay और उनके सिंगर Chris Martin पर मानहानि का मुकदमा कर सकते हैं. वकील कैमरॉन डॉवलतशाही ने इस संभावना पर कहा कि Chris Martin ने कॉन्सर्ट के दौरान “अफेयर” कहकर कमेंट किया था, जिसे बायरन अपमानजनक मान सकते हैं. हालांकि, कानूनी तौर पर इस दावे को साबित करना बेहद मुश्किल होगा

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख