Make America Great Again या Make Trump Richer Again! भारत पर टैरिफ लगाने वाले ट्रंप ने कैसे कमा लिए 12800 करोड़?

Make America Rich या Make Trump Richer! आखिर महंगाई से जूझते अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने दूसरी पारी में 12800 करोड़ कैसे बना लिए, इस पर अब सवाल उठ रहे हैं.;

अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में अपनी दूसरी पारी में ट्रंप ने 12,800 करोड़ कैसे बना लिए?

(Image Source:  Sora_ AI )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 22 Jan 2026 7:30 PM IST

Donald Trump second term wealth Crypto income Pakistan deal India office: स्विट्जरलैंड के दावोस में ‘Make America Great Again’ का नारा बुलंद करने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर अब आरोप लग रहे हैं कि उनका असली एजेंडा ‘Make Trump Richer Again’ है. न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी 2025 में दूसरी बार राष्ट्रपति पद संभालने के बाद से ट्रंप की निजी संपत्ति में करीब 1.4 अरब डॉलर (लगभग ₹12,800 करोड़) का इज़ाफा हुआ है.

यह बढ़ोतरी ऐसे समय में हुई है, जब अमेरिका में आम परिवार की औसत आय गिरावट में है और महंगाई आम जनता की कमर तोड़ रही है. ट्रंप की कमाई का बड़ा हिस्सा क्रिप्टोकरेंसी, रियल एस्टेट डील्स, लाइसेंसिंग प्रोजेक्ट्स और कॉर्पोरेट सेटलमेंट्स से आया है.

भारत में भी ट्रंप का बड़ा प्रोजेक्ट

रियल एस्टेट सेक्टर में ट्रंप ने अपने नाम के लाइसेंस के ज़रिये ओमान, सऊदी अरब, वियतनाम, इंडोनेशिया और भारत तक बड़े प्रोजेक्ट खड़े किए. भारत के महाराष्ट्र में बनने वाला ‘Trump World Centre, Pune’ देश का पहला ट्रंप-ब्रांडेड कमर्शियल ऑफिस प्रोजेक्ट है, जिससे उन्हें सैकड़ों मिलियन डॉलर की कमाई होने का अनुमान है.

क्रिप्टो बिजनेस से हुआ सबसे बड़ा मुनाफा

सबसे बड़ा मुनाफा हालांकि क्रिप्टो बिज़नेस से हुआ. ट्रंप और उनके बेटों की कंपनी World Liberty Financial और उससे जुड़े मीम कॉइन्स के ज़रिये लगभग 867 मिलियन डॉलर की कमाई दर्ज की गई. इसी दौरान पाकिस्तान के साथ करीब ₹17,000 करोड़ की क्रिप्टो डील ने भू-राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी, खासकर तब जब ट्रंप पहले पाकिस्तान को खुलेआम कठघरे में खड़ा करते रहे थे.

Amazon से मेलानिया ट्रंप की डॉक्यूमेंट्री के लिए करोड़ों की डील

इसके अलावा, Amazon से मेलानिया ट्रंप की डॉक्यूमेंट्री के लिए करोड़ों की डील, सोशल मीडिया और मीडिया कंपनियों से भारी-भरकम सेटलमेंट और कतर से मिला 400 मिलियन डॉलर का लग्जरी विमान, ये सभी ट्रंप की संपत्ति बढ़ाने में अहम साबित हुए.  आलोचकों का कहना है कि ट्रंप की दूसरी पारी में नीतियों, टैरिफ़ और कूटनीति से ज़्यादा प्राथमिकता निजी कारोबारी फ़ायदों को दी जा रही है, जिसका खामियाज़ा अमेरिकी उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है.

Similar News