Starbucks में शख्‍स के ऊपर गिर गई थी गर्म चाय, अब कंपनी को देना होगा 433 करोड़ रुपये का हर्जाना

Starbucks: कोर्ट ने स्टारबक्स को कैलिफोर्निया के माइकल गार्सिया को 433 करोड़ रुपये का जुर्माना देने का आदेश दिया गया है. कंपनी पर डिलीवरी ड्राइवर माइकल गार्सिया पर गर्म चाय गिराने का आरोप है. जिससे उनके प्राइवेट एरिया जल गया. उन्हें मानसिक और शारीरिक पीड़ा सहनी पड़ी. अब कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है.;

( Image Source:  @Starbucks )

Starbucks: अमेरिका की फेमस मल्टीनेशनल कॉफी चेन स्टारबक्स (Starbucks) के दुनिया भर में बहुत से ग्राहक हैं. अब कोर्ट ने कंपनी पर 433 करोड़ रुपये का हर्जाना लगाया गया है. डिलीवरी ड्राइवर माइकल गार्सिया पर गर्म चाय गिराने का आरोप है. जिसको लेकर अदालत ने यह फैसला सुनाया है.

कैलिफोर्निया स्थित लॉस एंजिल्स का यह मामला बताया जा रहा है. यहां पर स्टारबक्स के एक आउटलेट पर चाय थी, लेकिन उसका ढक्कन सही से बंद नहीं था. अचानक गर्म चाय माइकल गार्सिया की गोद में गिर गई, जिससे वह जल गए थे. इस घटना के लिए स्टारबक्स पर लापरवाही का आरोप लगा है.

कोर्ट ने 433 करोड़ रुपये का लगाया फाइन

कोर्ट ने स्टारबक्स को कैलिफोर्निया के माइकल गार्सिया को 433 करोड़ रुपये का जुर्माना देने का आदेश दिया गया है. स्टारबक्स की ओर से गर्म चाय को संभालने में लापरवाही बरती गई थी. द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, माइकल गार्सिया ने ड्राइव-थ्रू में अपनी गोद में चाय गिरने के बाद कॉफी चेन के खिलाफ मुकदमा दायर किया, जिसके परिणामस्वरूप उन पर गर्म चाय गिरने से उनके प्राइवेट एरिया जल गया. यह घटना 8 फरवरी, 2020 को हुई थी और अब कोर्ट में फैसला सुनाया है.

क्या हुई ग्राहक को परेशानी?

अदालत में माइकल गार्सिया ने वकील ने कहा कि इस घटना से गार्सिया का जीवन हमेशा के लिए बदल गया है. अस्पताल में भर्ती होने और कई स्किन ग्राफ्ट के बाद माइकल जलने के कारण होने वाली समस्या, दर्द, मानसिक पीड़ा हुई. यह सब पांच साल तक झेलना पड़ा. उनकी नसों को भी नुकसान हुआ.

वकीलों के अनुसार, गार्सिया 8 फरवरी 2020 को पोस्टमेट्स डिलीवरी ड्राइवर के रूप में काम करते थे. वह लॉस एंजिल्स में एक स्टारबक्स में तीन वेंटी "मेडिसिन बॉल" चाय लेने गए थे. ड्राइव-थ्रू पर उन्हें कॉफी साथ एक कार्डबोर्ड कैरियर मिला, लेकिन उनमें से एक कप उनकी गोद में गिर गया.

स्टारबक्स का बयान

इस मामले पर स्टारबक्स ने बयान जारी किया. कंपनी के कहा कि वह इस फैसले के खिलाफ आगे अपील करेंगे. हम गार्सिया की तकलीफ समझते हैं, लेकिन हम जूरी के इस फैसले से सहमत नहीं हैं कि इस घटना के लिए हम दोषी थे. प्रवक्ता ने कहा, जुर्माने की रकम बहुत ज्यादा है. कंपनी हमेशा अपने स्टोर्स में सुरक्षा पर ध्यान रखती है फिर चाहे वो किसी से भी जुड़ी हो.

Similar News