Begin typing your search...

धरती पर वापस आ रही सुनीता विलियम्स, नासा ने शुरू किया लाइव टेलीकास्ट; आप भी देखें Video

नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स जल्द ही धरती पर लौटने वाली हैं. नासा ने उनके रिटर्न मिशन का लाइव टेलीकास्ट शुरू कर दिया है. सुनीता विलियम्स और उनके साथी अंतरिक्ष यात्री स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन के जरिए पृथ्वी पर वापस आ रहे हैं. यह मिशन वैज्ञानिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

धरती पर वापस आ रही सुनीता विलियम्स, नासा ने शुरू किया लाइव टेलीकास्ट; आप भी देखें Video
X
( Image Source:  NASA )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 18 March 2025 9:01 AM IST

नासा की प्रसिद्ध अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स जल्द ही धरती पर वापस लौट रही हैं. नासा ने उनके वापसी अभियान का लाइव टेलीकास्ट शुरू कर दिया है, जिससे दुनिया भर के लोग इस ऐतिहासिक क्षण को देख सकें. सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर स्पेसएक्स के क्रू ड्रैगन कैप्सूल के जरिए पृथ्वी पर लौट रहे हैं. वे लंबे समय से अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर मौजूद थे, लेकिन अब अनुकूल परिस्थितियों के चलते उनकी वापसी को मंजूरी दे दी गई है.

नासा ने बताया कि यह मिशन वैज्ञानिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि अंतरिक्ष यात्रियों की सुरक्षित वापसी के लिए तमाम आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है. फ्लोरिडा के तट पर लैंडिंग के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सुनीता विलियम्स का यह मिशन कई मायनों में खास रहा, जिसमें उन्होंने अंतरिक्ष अनुसंधान और तकनीकी परीक्षणों में महत्वपूर्ण योगदान दिया. नासा ने इस ऐतिहासिक पल को सभी तक पहुंचाने के लिए अपने आधिकारिक चैनलों पर लाइव स्ट्रीमिंग शुरू कर दी है.

यहां देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख