'हमने 1971 में बांग्लादेश को आजाद कराया और अब 2024...', 17 साल बाद लौटे तारिक रहमान का पहला बयान आया सामने
लगभग 17 सालों के लंबे निर्वासन के बाद बांग्लादेश लौटे बांग्लादेश राष्ट्रवादी पार्टी (बीएनपी) के नेता तारिक रहमान ने ढाका में समर्थकों को संबोधित करते हुए बड़ा राजनीतिक संदेश दिया है. अपनी वापसी को ऐतिहासिक बताते हुए उन्होंने कहा कि बांग्लादेश को अब तक दो बार आजादी मिली है, एक बार 1971 में और दूसरी बार जुलाई 2024 के जनविद्रोह के जरिए.;
Tarique Rahman First Statement : लगभग 17 सालों के लंबे निर्वासन के बाद बांग्लादेश लौटे बांग्लादेश राष्ट्रवादी पार्टी (बीएनपी) के नेता तारिक रहमान ने ढाका में समर्थकों को संबोधित करते हुए बड़ा राजनीतिक संदेश दिया है. अपनी वापसी को ऐतिहासिक बताते हुए उन्होंने कहा कि बांग्लादेश को अब तक दो बार आजादी मिली है, एक बार 1971 में और दूसरी बार जुलाई 2024 के जनविद्रोह के जरिए.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
तारिक रहमान की यह वापसी बांग्लादेश की राजनीति में एक निर्णायक मोड़ के रूप में देखी जा रही है. विपक्ष के सबसे प्रभावशाली चेहरों में शामिल और बीएनपी के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान ने अपने भाषण में लोकतंत्र, समावेशिता और राजनीतिक स्थिरता को पार्टी की प्राथमिकता बताया.
'हमने 1971 में भी आजादी पाई, 2024 में भी'
समर्थकों को संबोधित करते हुए तारिक रहमान ने 1971 के मुक्ति संग्राम को श्रद्धांजलि दी और जुलाई 2024 के जनविद्रोह के लिए जनता का आभार जताया. उन्होंने कहा "हमने 1971 में बांग्लादेश को आजाद कराया. हमने इसे 2024 में फिर से आजाद कराया" जिस पर सभा में मौजूद लोगों ने जोरदार तालियों के साथ समर्थन जताया. तारिक रहमान के मुताबिक, जुलाई 2024 के विद्रोह ने देश में लोकतांत्रिक आकांक्षाओं को दोबारा जीवित किया.
समावेशी बांग्लादेश का आह्वान
बीएनपी के कार्यवाहक अध्यक्ष ने सभी समुदायों और जातीय समूहों से एकजुट होकर देश के भविष्य के निर्माण में भाग लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि एकता, समान प्रतिनिधित्व और समावेशिता ही पार्टी के भावी राजनीतिक दृष्टिकोण की आधारशिला होगी. बीएनपी एक ऐसे बांग्लादेश का निर्माण चाहती है, जहां हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित हो.
शहीद नेता उस्मान हादी को दी श्रद्धांजलि
अपने भाषण के दौरान तारिक रहमान ने हाल ही में मारे गए बीएनपी नेता उस्मान हादी को याद किया. उन्होंने कहा कि उस्मान हादी एक लोकतांत्रिक बांग्लादेश का सपना देखते थे. उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए तारिक रहमान ने कहा "उन्होंने लोकतंत्र में विश्वास रखते हुए अपना प्राण त्याग दिए." उन्होंने यह भरोसा दिलाया कि बीएनपी उनके सपने को साकार करने के लिए संघर्ष जारी रखेगी.
मार्टिन लूथर किंग जूनियर का दिया संदर्भ
तारिक रहमान ने अपने संबोधन में अमेरिकी नागरिक अधिकार आंदोलन के नेता मार्टिन लूथर किंग जूनियर का हवाला भी दिया. उन्होंने कहा कि उनके पास भी एक बेहतर और मजबूत बांग्लादेश के निर्माण की स्पष्ट योजना है. उन्होंने जोर दिया कि बीएनपी देश में शांति, अनुशासन और राजनीतिक स्थिरता बहाल करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम करेगी.
पार्टी नेतृत्व की जिम्मेदारी संभालने की तैयारी
बीएनपी के कार्यवाहक अध्यक्ष के तौर पर अब यह उम्मीद जताई जा रही है कि तारिक रहमान पार्टी का पूर्ण नेतृत्व संभालेंगे. उनकी मां और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के बाद पार्टी की कमान अब तारिक रहमान के हाथों में जाने की संभावना प्रबल मानी जा रही है.