58 घंटे Kiss वाला वर्ल्ड रिकॉर्ड! अब अलग हुआ थाईलैंड का पॉपुलर कपल, यूजर्स बोले- अब प्यार नहीं रहा

Thailand News: थाईलैंड के एक्काचाई तिरानारत और उनकी पत्नी लकसाना ने साल 2013 में 58 घंटे और 35 मिनट तक किस करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था, उका नाम गीनीज हुक में दर्ज हुआ. कपल अब साथ नहीं उनका ब्रेकअप हो गया है. वह अपने किस प्रतियोगिता की वजह से चर्चा में आ गए थे. हालांकि कई कारणों से एक-दूसरे से अलग हो गए हैं.;

( Image Source:  @instablog9ja )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 28 Feb 2025 11:15 PM IST

Thailand Viral News: हर किसी को जीवन में एक बार किसी न किसी से प्यार जरूर होता है. प्यार में पड़े प्रेमी अपने पार्टनर की खुशी के लिए सब कुछ करते हैं, लेकिन सालों साथ रहने के बाद भी कई बार रिश्ता टूट जाता है. अब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले थाईलैंड के एक्काचाई तिरानारत और उनकी पत्नी लकसाना का ब्रेकअप हो गया है. उन्होंने 2013 में 58 घंटे और 35 मिनट तक किस करने का रिकॉर्ड बनाया था.

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, कपल कई सालों से साथ रहे थे लेकिन अब उनका रिश्ता टूट गया है. इस बारे में उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी दी. एक्काचाई ने बीबीसी साउंड्स पॉडकास्ट विटनेस हिस्ट्री पर अपने ब्रेकअप की पुष्टि की. इससे सब हैरान हो गए कि इतना प्यार करने और वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले कपल को किसी नजर लग गई.

कपल ने 58 घंटे किस करने का रिकॉर्ड

एक्काचाई ने इंटरव्यू में बताया किस कंपटीशन के बारे में बताया कि हमें बाथरूम ब्रेक के दौरान भी किस बनाए रखना था और उन्हें अपने मुंह के बीच से पानी पास करना था. उन्होंने कहा कि यह जीवन में एक बार होने वाला एक्सपीरियंस था. उन्होंने कहा, कि मैंने और लकसाना ने साथ में बहुत से खूबसरत पल बिताए हैं.

रिपोर्ट में बताया गया कि इससे पहले भी उन्होंने रिकॉर्ड बनाया था. कपल ने 2011 में 46 घंटे और 24 मिनट तक किस करने की प्रतियोगिता जीती थी. साल 2012 में एक्काचाई की तबियत ठीक नहीं थी इसलिए वह 2012 में रिकॉर्ड नहीं बना पाए. 2013 में प्रतियोगिता जीतने पर इनाम के रूप में कपल को 1 लाख थाई बाहत (करीब 2,350 पाउंड) और दो डायमंड रिंग मिली थी.

ब्रेकअप की खबर पर यूजर्स का रिएक्श एक्काचाई और लकसाना के अलग होने की खबर सुनकर यूजर्स को बड़ा झटका लगा है. सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन आ रहे हैं. डेली मेल ने इंस्टाग्राम पर उनके ब्रेकअप की खबर शेयर की. इस पर एक यूजर ने लिखा, "इतना लंबा किस भी उन्हें हमेशा के लिए साथ नहीं रख सकता!" दूसरे ने कहा, सवाल किया, "58 घंटे??? तो वे दो दिन से ज्यादा नहीं सोए???" तीसरे ने मजाकिया अंदाज में कहा, "प्यार अब मौजूद नहीं है."

Similar News