हाईवे पर चलती कार से टकराया विमान, फिर सड़क पर सरपट दौड़ता रहा... देखें दिल दहला देने वाला वीडियो

अमेरिका के फ्लोरिडा के ब्रेवार्ड काउंटी में एक छोटा विमान तकनीकी खराबी के कारण इंटरस्टेट-95 (I-95) हाईवे पर इमरजेंसी लैंडिंग करते वक्त एक चलती कार से टकरा गया. हादसे में 57 वर्षीय महिला ड्राइवर को मामूली चोटें आईं, जबकि 27 वर्षीय पायलट और सहयात्री सुरक्षित बच गए. घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अधिकारियों ने इमरजेंसी लैंडिंग की वजह और विमान की तकनीकी खराबी की जांच शुरू कर दी है. कुछ समय के लिए हाईवे पर ट्रैफिक बंद रहा, जिसे बाद में बहाल कर दिया गया.;

( Image Source:  x.com/MikeWESH_ )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 10 Dec 2025 10:46 AM IST

Florida plane crash viral video: अमेरिका के फ्लोरिडा में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब एक छोटा विमान आपात स्थिति में हाईवे पर लैंड करने की कोशिश करते हुए एक चलती हुई कार से टकरा गया. यह हादसा ब्रेवार्ड काउंटी के इंटरस्टेट-95 (I-95) पर हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फुटेज में देखा जा सकता है कि विमान नीचे आते ही अचानक एक कार की छत से टकराता है और फिर सड़क पर घिसटते हुए रुक जाता है.

ब्रेवार्ड काउंटी फायर रेस्क्यू के अनुसार, विमान में तकनीकी खराबी आने के बाद पायलट को मजबूरन हाईवे पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. इसी दौरान विमान एक टोयोटा कैमरि (Toyota Camry) से जा टकराया, जिसमें 57 वर्षीय महिला ड्राइवर सवार थीं. टक्कर में उन्हें मामूली चोटें आईं और उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

विमान हादसे में पायलट सुरक्षित

फ्लोरिडा हाईवे पेट्रोल ने बताया कि विमान के 27 वर्षीय पायलट और उनके 27 वर्षीय सहयात्री इस हादसे में सुरक्षित बच गए और उन्हें कोई चोट नहीं आई. घटना के तुरंत बाद रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंचीं और हाईवे पर फैले मलबे को हटाकर यातायात को धीरे-धीरे बहाल किया गया.

इमरजेंसी लैंडिंग के पीछे की तकनीकी वजह का पता लगाने के लिए जांच शुरू 

अधिकारियों ने बताया कि इस इमरजेंसी लैंडिंग के पीछे की तकनीकी वजह का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है. हालांकि, प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विमान में उड़ान के दौरान अचानक आई मेकैनिकल फॉल्ट के कारण पायलट को यह जोखिम उठाना पड़ा.

I-95 पर कुछ समय तक बाधित रहा ट्रैफिक

घटना के चलते I-95 पर कुछ समय तक ट्रैफिक बाधित रहा, लेकिन बाद में स्थिति सामान्य कर दी गई. फिलहाल जांच एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि विमान में किस तरह की खराबी आई और क्या कोई सुरक्षा प्रोटोकॉल टूटा था.

Similar News