पहले की S*X की मांग फिर पैंट उतारकर करने लगा... सोलो रोड ट्रिप कर रही न्यूज़ीलैंड की लेडी टूरिस्ट से श्रीलंका में बदसलूकी | Video

श्रीलंका में घूमने आई न्यूज़ीलैंड की एक सोलो महिला यात्री के साथ हुए शर्मनाक हादसे ने दुनिया को हिला दिया है. टुक टुक पर यात्रा कर रही इस 23 वर्षीय ट्रैवलर का एक स्थानीय युवक ने पीछा किया, S*X की मांग की और फिर उसके सामने अश्लील हरकत शुरू कर दी. महिला ने पूरी घटना सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो गया. पीड़िता का कहना है कि यह घटना उसकी यात्रा को डर और असुरक्षा से भर देने वाली थी, हालांकि उसने साफ कहा कि यह पूरी श्रीलंकाई संस्कृति का प्रतिनिधित्व नहीं करती. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और जांच जारी है. वीडियो में क्या हुआ? आरोपी ने कैसे पीछा किया? महिला ने क्या कहा? और क्या यह महिलाओं की सोलो ट्रैवल सेफ्टी पर बड़ा सवाल है? पूरी रिपोर्ट में जानिए हर डिटेल.;

( Image Source:  instagram/molsgonewild )
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On :

न्यूज़ीलैंड की महिला पर्यटक श्रीलंका में टुक-टुक चलाकर सोलो रोड ट्रिप कर रही थी, उसे उस समय दहशत का सामना करना पड़ा जब एक स्थानीय युवक ने रास्ते में उसका पीछा किया, उससे सेक्स की मांग की और फिर उसके सामने ही खुद को अश्लील रूप से एक्सपोज़ किया. यह पूरा घटनाक्रम उसके द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में सामने आया, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी.

23 वर्षीय इस यात्री ने बताया कि श्रीलंका की मेहमाननवाज़ी और खूबसूरती के बीच उसने कभी नहीं सोचा था कि उसकी यात्रा की आज़ादी कुछ ही मिनटों में डर और घबराहट में बदल जाएगी. घटना के वायरल होने के बाद आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

स्कूटर सवार युवक ने किया पीछा

यात्री के मुताबिक, दिन की शुरुआत उसने समुद्र तट पर सूर्योदय का आनंद लेकर की थी. लेकिन कुछ दूरी आगे बढ़ते ही एक स्कूटर सवार युवक ने उसका बार-बार पीछा करना शुरू कर दिया. वह कभी धीमा होता, कभी तेज, और हर बार उसके तुक-तुक को ओवरटेक करता रहा.

पूछने लगा पर्सनल सवाल

महिला ने कहा कि जब वह आराम करने के लिए सड़क किनारे रुकी, तभी वही युवक वापस आ गया. बातचीत शुरू में सामान्य लगी, लेकिन कुछ ही पलों बाद वह उसकी लोकेशन, रहने की जगह और निजी सवाल पूछने लगा. उसे अंदेशा हुआ कि परिस्थितियां बिगड़ रही हैं.

S*X  की मांग और अश्लील हरकत

जब उसने उससे दूरी बनाने की कोशिश की, तभी युवक ने अचानक सेक्स की मांग की और उसके मना करने पर उसके सामने ही मास्टरबेशन करने लगा. यह सब कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. वीडियो में साफ दिखता है कि महिला डरी, घबराई और तुरंत टुक टुक लेकर वहां से निकल गई.

किस पर भरोसा करूं?

महिला ने बताया कि इस एक घटना ने उसके पूरे सफर पर मानसिक छाया डाल दी. “मैं पूरे दिन ऑन-एज रही. समझ नहीं आया कि किस पर भरोसा करूं,” उसने कहा. उसने यह भी स्वीकार किया कि एक सोलो महिला यात्री होने की यह कड़वी हकीकत है, “ये कीमत है जो हमें चुकानी पड़ती है, जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए.”

श्रीलंका को नहीं करें जज

अपने पोस्ट में उसने स्पष्ट लिखा कि यह घटना व्यक्तिगत है और इससे पूरे देश को जज नहीं किया जाना चाहिए. स्थानीय लोगों को उसने “दयालु, मददगार और बेहद स्वागत करने वाला” बताया. उसने जोर देकर कहा कि एक व्यक्ति की गलत हरकत पूरी संस्कृति की छवि नहीं बिगाड़ सकती.

क्या सेफ है सोलो ट्रेवल?

घटना ने सोशल मीडिया में सुरक्षा, महिलाओं की स्वतंत्र यात्रा और स्थानीय प्रशासन की जिम्मेदारी पर बड़ी बहस छेड़ दी है. पुलिस अब आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है, लेकिन यह सवाल अब भी बना हुआ है. क्या दुनिया भर में सोलो महिला यात्रियों के लिए सड़कें सच में सुरक्षित हैं?

Similar News