आओ तुम्हें खूबसूरत जगह दिखाता हूं, फिर उसका कर दिया बलात्कार...उदयपुर में फ्रेंच टूरिस्ट के साथ रेप- Video
राजस्थान के उदयपुर में एक फ्रेंच महिला पर्यटक के साथ बलात्कार का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पार्टी में मिले एक व्यक्ति ने उसे घूमाने के बहाने फ्लैट में ले जाकर रेप किया. पीड़िता ने अस्पताल में भर्ती होकर खुद FIR दर्ज करवाई. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है, जबकि महिला की हालत स्थिर बताई जा रही है.

राजस्थान के उदयपुर से एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां एक फ्रांसीसी महिला पर्यटक के साथ कथित रूप से दुष्कर्म किया गया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एफआईआर के अनुसार, 22 जून को दिल्ली से उदयपुर पहुंची फ्रेंच नागरिक एक होटल में ठहरी हुई थी.
सोमवार रात वह टाइगर हिल के पास स्थित द ग्रीक फार्म कैफे एंड रैस्ट्रो में आयोजित एक पार्टी में शामिल हुई, जहां उसकी मुलाकात आरोपी युवक से हुई. पार्टी के दौरान युवक ने महिला से कहा, 'चलो बाहर धुआं लेने चलते हैं, मैं तुम्हें शहर की खूबसूरत जगहें दिखाता हूं।" इसी बहाने वह महिला को पार्टी स्थल से दूर ले गया.
फोन की बैटरी खत्म, होटल लौटने की गुहार को नजरअंदाज किया
एफआईआर के अनुसार, महिला ने कई बार उसे होटल लौटने की गुहार लगाई, लेकिन युवक उसे एक किराए के फ्लैट में ले गया. इस दौरान महिला का मोबाइल फोन डिसचार्ज हो चुका था, जिससे वह किसी को कॉल नहीं कर सकी. फ्लैट में पहुंचने पर आरोपी ने महिला से गले लगने की मांग की. जब उसने इंकार किया, तो युवक ने कथित तौर पर उसके साथ बलात्कार किया.
अस्पताल में भर्ती होकर की शिकायत
घटना के बाद महिला ने खुद को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं से पुलिस को घटना की जानकारी मिली। पीड़िता की हालत स्थिर बताई जा रही है और उसने अस्पताल से ही लिखित शिकायत दर्ज कराई. पुलिस अधिकारी ने बताया, 'आरोपी ने पहले पीड़िता के साथ कैफे में पार्टी की और फिर उसे घुमाने के बहाने फ्लैट में ले जाकर दुष्कर्म किया.
आरोपी की तलाश में पुलिस टीमें जुटी हैं और जल्द गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है और पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज, पार्टी में शामिल अन्य लोगों से पूछताछ और घटनास्थल की बारीकी से पड़ताल कर रही है.