Begin typing your search...

झरने में मजे से नहा रहा था युवक... तभी दूसरी साइड आदमी करने लगा पेशाब, लोनावला का शर्मनाक VIDEO VIRAL

Lonavala News: लोनावला के भूशी डैम का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक ओर आदमी नहा रहा है और दूसरा आदमी पेशाब कर रहा है. भूशी डैम का यह वीडियो लोगों को ऐसी खुली झरनों में न जाने पर मजबूर कर रहा है. जहां यह स्थान बारिश के मौसम में घूमने के लिए स्वर्ग जैसा लगता है, वहीं अब यह एक बेहद घिनौनी हरकत के कारण चर्चा में है.

झरने में मजे से नहा रहा था युवक... तभी दूसरी साइड आदमी करने लगा पेशाब, लोनावला का शर्मनाक VIDEO VIRAL
X
( Image Source:  @TARUNspeakss )

Lonavala News: महाराष्ट्र में बहुत से खूबसूरत टूरिस्ट प्लेसेस हैं, जहां वेकेशन मनाने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. पर्यटकों के बीच लोनावला सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है. मानसून में यहां भारी संख्या में लोग घूमते आते हैं. अब लोनावला के भूशी डैम का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग घिन कर रहे हैं.

लोनावला के मशहूर भूशी डैम में एक व्यक्ति झरने में नहा रहा है और ठीक कुछ ही दूरी पर दूसरा व्यक्ति उसी पानी में पेशाब करता दिखाई दे रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है और लोगों में गुस्सा और घिन का माहौल पैदा कर दिया है.

पेशाब करते वीडियो वायरल

लोनावला में आप किसी भी जगह घूमने चले जाइए और जगह प्रकृति सुंदरता देखने को मिलेगी. चारों ओर हरियाली और बारिश से दिल गार्डन-गार्डन हो जाता है. ऐसे में वहां शर्मनाक हरकत करना पर्यटकों की भावना के साथ खिलवाड़ है. भूशी डैम का यह वीडियो लोगों को ऐसी खुली झरनों में न जाने पर मजबूर कर रहा है. जहां यह स्थान बारिश के मौसम में घूमने के लिए स्वर्ग जैसा लगता है, वहीं अब यह एक बेहद घिनौनी हरकत के कारण चर्चा में है.

क्या है मामला?

भूशी डैम हर साल मानसून के दौरान हजारों सैलानियों को आकर्षित करता है, वहां के इस वायरल वीडियो ने लोगों की मानसिकता और स्वच्छता को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक सीढ़ियों के पास संकरी धारा में मजे से नहा रहा है. तभी कैमरा थोड़ा मुड़ता है और एक अन्य व्यक्ति फ्रेम में आता है, जो उसी धारा में खुलेआम पेशाब करता दिखाई देता है. वीडियो रिकॉर्ड कर रहा शख्स नहाने वाले व्यक्ति को तुरंत चेतावनी देता है.

यह वीडियो X पर Zero Civic Sense! कैप्शन के साथ शेयर किया गया था, जिसमें लिखा था कि एक आदमी नहा रहा है और दूसरा उसी में पेशाब कर रहा है. यही कारण है कि अब मैं स्विमिंग पूल और धारा जैसे स्थलों से दूर रहता हूं.

यूजर्स का रिएक्शन

वीडियो को 6 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. एक यूज़र ने लिखा, नागरिक समझदारी अब शून्य पर आ गई है. दूसरे ने कहा, ऐसे तालाबों और नदियों में कई बार देखा है कि पब्लिक टॉयलेट का पानी वहीं छोड़ा जाता है. अब किसी भी बाहरी जल स्रोत पर भरोसा नहीं किया जा सकता, चाहे वह कितना भी साफ क्यों न लगे.

वीडियो जिस समय का है वहां महिलाएं भी मौजूद थी. लोगों ने इस हरकत की आलोचना की. क्योंकि यह सब कुछ पर्यटकों और खासकर महिलाओं की मौजूदगी में हुआ. एक ने लिखा, जब महिलाएं उनके सामने से गुजर रही थीं, तब भी इसने शर्म नहीं की! वहीं किसी ने कहा, थू! घिन आ रही है. अन्य ने लिखा, यही कारण है कि लोग भारत छोड़ना चाहते हैं.

India NewsViral Video
अगला लेख