फ्लाइट में घूम रहा बाज और हम खा रहे ट्रैफिक की हवा! जब पासपोर्ट लेकर एयरपोर्ट पहुंचा Falcon, Video देख यूजर्स बोले...
क्या आपने कभी किसी पक्षी को फ्लाइट में सफर करते हुए देखा है? अब अबू धाबी एयरपोर्ट से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक बाज पासपोर्ट के साथ फ्लाइट में ट्रैवल करता हुआ दिखा. पासपोर्ट में पक्षी से जुड़े सारी डिटेल्स थी.;
सोचिए आप फ्लाइट में बैठे हों और आपकी बगल की सीट पर कोई इंसान नहीं, बल्कि एक बाज़ आराम से बैठा हो और उसके पास भी पासपोर्ट हो! जी हां, ये कोई मज़ाक नहीं है. एक असली घटना है, जो हाल ही में मोरक्को की एक फ्लाइट में देखने को मिली.
यूएई का एक व्यक्ति अपने पालतू बाज़ के साथ सफर कर रहा था. खास बात ये थी कि बाज़ न सिर्फ फ्लाइट में बैठा था, बल्कि उसके पास अपना पासपोर्ट भी था, बिल्कुल इंसानों की तरह. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए.
बाज कर रहा फ्लाइट का सफर
अबू धाबी एयरपोर्ट पर फ्लाइट के लिए लाइन में खड़ा एक यूएई शख्स सफेद कपड़ों में बड़ी शांति से अपने बाज़ को बांह पर बिठाए खड़ा था और बाज़ भी ऐसे आराम से बैठा था जैसे रोज़ की बात हो. तभी पास में खड़े एक व्यक्ति ने मुस्कुराते हुए पूछा, क्या ये हमारे साथ उड़ रहा है? मालिक ने बिना झिझके जवाब दिया हां बिल्कुल, ये भी फ्लाइट में हमारे साथ सफर करेगा.
बाज के पास है पासपोर्ट
सिर्फ सफर ही नहीं. ये बाज़ अपने पासपोर्ट के साथ आया था. जी हां, असली पासपोर्ट। मालिक ने गर्व से उसे खोला और दिखाया कि उसमें बाज़ की जानकारी दर्ज है. वह मेल है और स्पेन से है. पासपोर्ट के पन्नों में बाज़ का नाम, लिंग, मूल देश और उसका सफरनामा सब लिखा था. बिलकुल किसी इंसान की तरह.
यूजर्स के कमेंट्स
इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया और लोग कहने लगे 'हमारी टिकट भी वेटिंग में है और यहां बाज़ पासपोर्ट लेकर उड़ रहा है.' वहीं, दूसरे ने कमेंट किया 'अब तो बाज़ भी विदेश घूम रहा है, और हम अभी तक ट्रैफिक में फंसे हैं.'