बॉयफ्रेंड ने तोड़ा दिल तो, ब्रेकअप के एक दिन बाद 10,000 फीट से लगाई गर्लफ्रेंड ने छलांग, पैराशूट खोलने को नहीं हुई तैयार

घटना से ठीक एक दिन पहले, उनका 26 साल के उनके बॉयफ्रेंड बेन गुडफेलो जो खुद भी स्काईडाइवर और पेशे से निसान कंपनी में टेक्नीशियन हैं उन्होंने जेड से ब्रेकअप कर लिया था. दोनों कई महीनों से साथ रह रहे थे और स्काईडाइविंग क्लब के एक डबल रूम में साथ रहते थे.;

( Image Source:  Create By AI )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 16 Nov 2025 11:10 AM IST

डरहम, इंग्लैंड की 32 साल के जेड डैमरेल, जो एक अनुभवी स्काईडाइवर थीं और 400 से अधिक बार छलांग लगा चुकी थीं, उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप के एक दिन बाद जानबूझकर 10,000 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी, यह दर्दनाक घटना 28 अप्रैल 2025 को डरहम के शॉटन कोलियरी इलाके में हुई. 

जेड, जो साउथ वेल्स के कैरफिली की रहने वाली थीं और मार्केटिंग मैनेजर के तौर पर काम करती थीं, उन्होंने कथित तौर पर अपनी आखिरी छलांग के दौरान पैराशूट खोलने से इनकार कर दिया. स्काईहाई स्काईडाइविंग क्लब और पुलिस द्वारा की गई शुरुआती जांच में पाया गया कि उनके स्काईडाइविंग उपकरण पूरी तरह से ठीक थे, और दुर्घटना की कोई तकनीकी वजह नहीं थी. 

रिश्ते में उथल-पुथल के बाद मौत

घटना से ठीक एक दिन पहले, उनका 26 साल के उनके बॉयफ्रेंड बेन गुडफेलो जो खुद भी स्काईडाइवर और पेशे से निसान कंपनी में टेक्नीशियन हैं उन्होंने जेड से ब्रेकअप कर लिया था. दोनों कई महीनों से साथ रह रहे थे और स्काईडाइविंग क्लब के एक डबल रूम में साथ रहते थे. एक करीबी दोस्त ने बताया, 'वे दोनों हर पल साथ बिताते थे, लेकिन ब्रेकअप के बाद जेड बहुत टूट गई थी. घटना के दिन बेन काम पर चले गए थे और जेड ने स्काईडाइविंग के दौरान पैराशूट नहीं खोला. वह सीधे अपनी पीठ के बल ज़मीन से टकराईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. 

बेटी की मौत से टूटे पेरेंट्स 

हालांकि शुरुआत में इसे एक दुर्घटना बताया गया, लेकिन बाद में क्लब और पुलिस दोनों ने इसे जानबूझकर किया गया कार्य बताया. स्काईहाई स्काईडाइविंग की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'हमें यह पुष्टि करते हुए दुख हो रहा है कि यह एक आत्मघाती कदम था. हमें गहरा दुख है और हमारी संवेदनाएं जेड के परिवार व दोस्तों के साथ हैं.' एक दोस्त ने डेली मेल को बताया कि जेड ने जानबूझकर पैराशूट नहीं खोला और गिरने से पहले कोई घबराहट नहीं दिखाई. पुलिस को कथित रूप से एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें हाल ही में हुए ब्रेकअप का ज़िक्र था. जेड की पहले एक वकील से शादी हो चुकी थी, लेकिन बाद में उनका तलाक हो गया. वे एक साहसी, एनजेर्टिक और स्वतंत्र विचारों वाली महिला थीं, जिन्होंने अपने जीवन में काफी उतार-चढ़ाव देखे. उनके माता-पिता ने एक भावुक बयान में कहा, 'जेड हमारी प्यारी बेटी थी साहसी, सुंदर और असाधारण. 

ये भी पढ़ें :पहले पैंट उतार के दिखाओ..पीरियड लीव मांग रही थी स्टूडेंट, कॉलेज स्टाफ ने मांगा सबूत

मेडिकल रिपोर्ट में आत्महत्या का प्रयास 

मेडिकल जांच में उनकी मौत का कारण 'ब्लंट ट्रॉमा' यानी तेज़ और घातक गिरावट से हुआ आघात बताया गया. उनके डिवाइस में किसी भी प्रकार की खराबी नहीं पाई गई. यह स्पष्ट रूप से एक आत्महत्या का प्रयास था. जेड डैमरेल की इस चौंकाने वाली मौत ने न केवल स्काईडाइविंग समुदाय को हिला दिया है, बल्कि यह मानसिक स्वास्थ्य, रिश्तों और भावनात्मक सहारे की ज़रूरत को भी फिर से चर्चा में ले आई है. 

Similar News