एक महान प्रेसिडेंट की बदनाम बीवी! करती थी हर दिन पिटाई, चाक़ू तो क्या लैंप से भी किया था हमला
जब लिंकन की हत्या के बाद उन्हें व्हाइट हाउस छोड़ना पड़ा, तो मैडम जी खाली हाथ नहीं गईं. कुछ कीमती चीज़ें भी साथ ले गईं और फिर बोलीं, 'सरकार मुझे पैसे दे, मैं तो कर्ज़ में डूबी हूं.' हद तो तब हो गई जब लिंकन की हत्या के बाद उनका मानसिक संतुलन पूरी तरह बिगड़ गया.
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तूफान मचा रहा है. ये कोई मेल-मुलाकात का साधारण वीडियो नहीं है. वे वियतनाम की राजधानी हनोई में राजकीय दौरे पर पहुंचे थे. यहां पर मैक्रों को उनकी पत्नी ब्रिगिट ने फ्लाइट से उतरते वक्त कुछ इस तरह से छुआ कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. ये कोई प्यार भरा वीडियो नहीं है बल्कि फ्रेंच फर्स्ट लेडी ब्रिगिट यहां पर मैक्रों के चेहरे को हाथ से धकेलती नजर आ रही हैं.
फ्रेंच राष्ट्रपति मैंक्रो के मु्ंह पर जब ये थप्पड़ पड़ा तो वे विमान के गेट से बिल्कुल पास खड़े थे. इसलिए ये मंजर कैमरों में कैद हो गया और फिर इसे वायरल होने में ज्यादा वक्त नहीं लगा. अब हाल ही सामने आया है कि अमेरिका के महान राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन की वाइफ इतनी गुस्सैल स्वाभाव की थी वह अपने लिंकन की पिटाई करती थी.
लिंकन की आग आग उगलती पत्नी
अब सोचिए, अगर इतिहास के सबसे शांत, सहनशील और समझदार राष्ट्रपति की शादी किसी ऐसे इंसान से हो जाए जो गुस्से में तेल का लैंप फेंक दे, चाकू उठा ले और मेहमानों के सामने डांट दे, तो कहानी कैसी होगी? जी हां, बात हो रही है अमेरिका के राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन और उनकी आग उगलती पत्नी मैरी टॉड लिंकन की. मैरी टॉड पढ़ी-लिखी थीं, सामाजिक रूप से प्रभावशाली थीं और सबसे बड़ी बात – ज़िद्दी थीं, बहुत ज़िद्दी। लिंकन ने तो एक बार सगाई तोड़ दी थी ये सोचकर कि भैया, इससे शादी की तो जीवन बर्बाद हो जाएगा, लेकिन मैडम कहां मानने वाली थीं! किसी तरह शादी करवा ही ली और फिर शुरू हुआ 'व्हाइट हाउस वर्सेज वाइफ हाउस'!
मैडम का मूड स्विंग
व्हाइट हाउस के स्टाफ तक कहने लगे थे कि मैरी टॉड का गुस्सा ऐसा है कि पूरे वॉशिंगटन डीसी को हिला दे. राष्ट्रपति को खुद अपनी जान की सलामती के लिए घर छोड़ना पड़ता था. एक बार तो लिंकन पड़ोसी से बोले, 'भाई एक साफ शर्ट देना, मैरी को फिर दौरा पड़ा है, कुछ दिन बाहर रहूंगा.' सिर्फ इतना ही नहीं उनकी गुस्सैल पत्नी ने डिनर पार्टी को डिसास्टर पार्टी में बदल दिया था. एक डिनर पार्टी में लिंकन ने एक महिला की तारीफ क्या कर दी, मैरी ने वहीं सबके सामने क्लास ले ली! मेहमान समझ नहीं पाए कि वे खाने के लिए आए थे या रियलिटी शो देखने.
हवा दे मारा उड़ता लैंप
कभी-कभी तो बात इतनी बढ़ जाती थी कि मैडम लैंप उठाकर दे मारती थी. वजह? लिंकन किसी पुरानी दोस्त से मिल आए थे और एक बार तो कहा गया कि उन्होंने चाकू भी उठा लिया था. 'मिसेज लिंकन आ लाइफ' किताब में जिक्र है कि बच्चों के निधन के वजह से मैरी अपने दिमागी संतुलन खोती जा रही थी, वह दिन पर दिन डिप्रेशन में जा रही थी. वह देश में चल वॉर के समय बताशा खर्च करती थी, जबकि उस वक्त देश माली हालत में था. जहाँ जनता को एक रोटी भी नसीब नहीं होती थी, तब मैरी टॉड हजारों डॉलर के गाउन और पर्दे ऑर्डर कर रही थी. ऐसा लगता था जैसे व्हाइट हाउस नहीं, फैशन शो का सेट हो.
लिंकन की हत्या के बाद खोया मानसिक संतुलन
जब लिंकन की हत्या के बाद उन्हें व्हाइट हाउस छोड़ना पड़ा, तो मैडम जी खाली हाथ नहीं गईं. कुछ कीमती चीज़ें भी साथ ले गईं और फिर बोलीं, 'सरकार मुझे पैसे दे, मैं तो कर्ज़ में डूबी हूं.' हद तो तब हो गई जब लिंकन की हत्या के बाद उनका मानसिक संतुलन पूरी तरह बिगड़ गया. उन्हें मानसिक अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा. कई इतिहासकारों का मानना है कि उनके और लिंकन के रिश्ते में तकरार और झगड़े हमेशा बने रहे.
लिंकन जितने महान, बीवी उतनी बदनाम
अब्राहम लिंकन जहां इतिहास के पन्नों में अमर हो गए, वहीं मैरी टॉड को याद किया गया एक ऐसी महिला के रूप में, जिसने राष्ट्रपति को भी थरथराने पर मजबूर कर दिया. कहते हैं, 'हर कामयाब मर्द के पीछे एक औरत होती है. लेकिन लिंकन के पीछे तो एक आंधी थी और उसका नाम था मैरी टॉड लिंकन.' ‘लिंकन द अननोन’ में लिखा है कि लिंकन ने मैरी टॉड से सगाई कर के तोड़ दी उन्हें अंदाजा था कि इस शादी में तनाव ही रहेगा लेकिन मैरी टॉड का ईगो हर्ट हो गया और उन्होंने लिंकन से शादी करने की ठान ली, अंत में लिंकन को बेमन से शादी करना पड़ा. हलांकि हुआ वहीं जिसका उन्हें डर था. इस शादी में इतना कलेश हुआ कि लिकंन को अपने घर में रहने के बजाए ज्यादातर बाहर ही रहना पड़ता था. लिंकन जितना अपने महान व्यक्तित्व के लिए मशहूर रहे वहीं उनकी पत्नी के गुस्सैल स्वाभाव ने उन्हें काफी हद तक बदनामी दी.





