Dozy Don Is Back! बाइडेन को 'Sleepy Joe' कहने वाले ट्रंप कहीं खुद तो नहीं हैं इसका शिकार? आंखें बंद होने की तस्वीर वायरल

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओवल ऑफिस में एक कार्यक्रम के दौरान आंखें बंद करने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं, जिससे उनके स्वास्थ्य और कार्यक्षमता पर सवाल उठे हैं. आलोचकों ने उन्हें 'Dozy Don' कहा, जबकि व्हाइट हाउस ने इसे 'राजनीतिक प्रोपेगेंडा' बताया. ट्रंप ने हाल ही में वजन घटाने की दवाओं की कीमत घटाने की घोषणा की थी, लेकिन अब उनकी थकान और उम्र पर बहस छिड़ गई है. व्हाइट हाउस ने दावा किया कि ट्रंप पूरी तरह सक्रिय हैं और मीडिया मुद्दे से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है.;

( Image Source:  Sora_ AI )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 9 Nov 2025 11:12 PM IST

Donald Trump Oval Office eyes closed viral video: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हालिया तस्वीरें, जिनमें वे ओवल ऑफिस में एक कार्यक्रम के दौरान आंखें बंद करते हुए दिखाई दे रहे हैं, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई हैं. ट्रंप विरोधियों ने इन तस्वीरों को लेकर उनके स्वास्थ्य और कार्यक्षमता पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

यह घटना गुरुवार की है, जब ट्रंप लोकप्रिय वज़न घटाने वाली दवाओं की कीमतों में कटौती से जुड़ी घोषणा कर रहे थे. वे व्हाइट हाउस के रेज़ोल्यूट डेस्क के पीछे बैठे थे और उनके साथ कई अधिकारी मौजूद थे. इस दौरान कई क्षणों में ट्रंप की आंखें बंद दिखीं, और कुछ समय वे उन्हें खुला रखने की कोशिश करते भी नज़र आए. कई बार उन्होंने आंखें रगड़ते हुए भी देखा गया. ट्रंप के आलोचकों ने इसे तुरंत मुद्दा बना लिया. कैलिफोर्निया के गवर्नर गैविन न्यूसम के प्रेस ऑफिस ने इवेंट की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “DOZY DON IS BACK”, यानी 'नींद में डूबे ट्रंप लौट आए हैं.'

व्हाइट हाउस ने आरोपों को बताया भ्रामक और राजनीतिक

हालांकि, व्हाइट हाउस ने इन आरोपों को भ्रामक और राजनीतिक बताया. प्रेस सचिव टेलर रोजर्स ने CNN को दिए बयान में कहा, “राष्ट्रपति सो नहीं रहे थे. उन्होंने पूरे कार्यक्रम के दौरान बात की और प्रेस के सवालों का जवाब भी दिया. यह घोषणा अमेरिकी नागरिकों के लिए मोटापा, डायबिटीज़ और हृदय रोग जैसी बीमारियों से राहत लाने के लिए एक ऐतिहासिक कदम है, लेकिन लिबरल मीडिया मुद्दे से ध्यान हटाकर एक झूठा नैरेटिव गढ़ रही है.”

व्हाइट हाउस अधिकारियों ने ट्रंप की ऊर्जा और कार्यकुशलता की तारीफ करते हुए कहा कि वे नियमित रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेते हैं, लंबे भाषण देते हैं और रात-दिन काम में जुटे रहते हैं. बताया गया कि गुरुवार से एक दिन पहले ट्रंप मियामी में आर्थिक भाषण दे रहे थे जो एक घंटे से ज्यादा चला. इसके अलावा हाल ही में उन्होंने एशिया के तीन देशों का दौरा भी पूरा किया था.

हाल ही में ट्रंप ने कराई MRI

फिर भी, 79 वर्षीय राष्ट्रपति ट्रंप की स्वास्थ्य स्थिति को लेकर सवाल लगातार बने हुए हैं. हाल ही में उन्होंने बताया था कि उन्होंने वाल्टर रीड मिलिट्री मेडिकल सेंटर में MRI कराई है, हालांकि कारण स्पष्ट नहीं किया गया. पिछली गर्मियों में व्हाइट हाउस ने यह भी बताया था कि डॉक्टरों ने उनके पैरों में सूजन के कारण क्रॉनिक वेनस इंफिशिएंसी का निदान किया है. यह एक ऐसी स्थिति है, जिसमें नसों के वाल्व ठीक से काम नहीं करते, जिससे खून जमा हो जाता है.

खुद मजाक बने ट्रंप

विशेषज्ञों का कहना है कि थकान या लंबे समय तक बैठकों में सभी राष्ट्रपति थके हुए दिख सकते हैं. यहां तक कि युवा राष्ट्रपति बराक ओबामा भी लंबी मीटिंग्स के दौरान आंखें मलते देखे गए थे. ट्रंप, जिन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन को 'Sleepy Joe' कहा था, अब खुद इसी तरह के मजाक का निशाना बन रहे हैं.

Similar News