'अमेरिका ने अपनी संप्रभुता खो दी', Zohran Mamdani के न्यूयॉर्क मेयर बनने पर बिलबिलाए ट्रंप, मंच पर करने लगे डांस- देखें Video
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. न्यूयॉर्क के नए मेयर के तौर पर ज़ोहरन ममदानी के चुने जाने के बाद ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ने अपनी “संप्रभुता खो दी” है. उन्होंने यह बयान मियामी में आयोजित America Business Forum के दौरान दिया, जहां उन्होंने मंच पर अपने मशहूर डांस मूव्स भी दिखाए.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. न्यूयॉर्क के नए मेयर के तौर पर ज़ोहरन ममदानी के चुने जाने के बाद ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ने अपनी “संप्रभुता खो दी” है. उन्होंने यह बयान मियामी में आयोजित America Business Forum के दौरान दिया, जहां उन्होंने मंच पर अपने मशहूर डांस मूव्स भी दिखाए.
ट्रंप ने कहा कि न्यूयॉर्क अब “कम्युनिज़्म” की तरफ बढ़ रहा है और अमेरिका को इस दिशा से बचाने के लिए वह खुद कदम उठाएंगे. हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि वे ऐसा कैसे करेंगे.
ट्रंप बोले – 'हम संभाल लेंगे'
मियामी में ज़ोहरन ममदानी की जीत के एक दिन बाद ट्रंप ने कहा, 'We’ll take care of it.' ट्रंप ने कहा कि अब मियामी “उन लोगों के लिए शरणस्थली बनेगा जो न्यूयॉर्क के कम्युनिज़्म से भाग रहे हैं.” उन्होंने आगे कहा,
'अमेरिकियों के सामने जो फैसला है, वह बिल्कुल साफ़ है. हमारे पास दो विकल्प हैं: एक तरफ़ साम्यवाद (कम्युनिज़्म) और दूसरी तरफ़ सामान्य समझ.' ट्रंप के अनुसार, अमेरिका के सामने अब दो विकल्प हैं. 'आर्थिक तबाही' और 'आर्थिक चमत्कार'.
'365 दिन पहले हमने देश को बचाया' – ट्रंप
मियामी में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान ट्रंप ने अपने चुनावी जीत की पहली वर्षगांठ भी मनाई. उन्होंने समर्थकों से कहा कि “हमने अपनी अर्थव्यवस्था को बचाया, अपनी आज़ादी वापस पाई, और उस शानदार रात - 365 दिन पहले — हमने मिलकर अपने देश को बचाया.”
ट्रंप ने दावा किया कि उनके कार्यकाल में अमेरिकी अर्थव्यवस्था ने ऐतिहासिक सुधार किया, महंगाई घटी और देश की वैश्विक साख बढ़ी. 'कम्युनिकेशन की कमी से रिपब्लिकन को नुकसान' ट्रंप ने इस हफ्ते हुए off-year elections में रिपब्लिकन पार्टी की हार पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि पार्टी ने जनता तक सही संदेश नहीं पहुंचाया.
“हमारे पास इस समय दुनिया की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था है, लेकिन बहुत से लोग इसे देख नहीं पा रहे हैं. यही वे बातें हैं जिन पर हमें चर्चा करनी चाहिए.” उन्होंने मियामी के Kaseya Centre में मौजूद बिज़नेस लीडर्स, एथलीट्स और राजनीतिक हस्तियों को संबोधित करते हुए कहा. भाषण के अंत में ट्रंप अपने पुराने अंदाज़ में लौटे. उन्होंने अपने प्रसिद्ध डांस मूव्स दिखाए और दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया.





