'व्लादिमीर, रुक जाओ...'; ट्रंप का रूस पर यू-टर्न, यूक्रेन पर हमले को लेकर पहली बार की पुतिन की आलोचना

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहली बार रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की आलोचना की है. उन्होंने यह आलोचना कीव पर रूस के ताजा हमले के बाद की. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर किए गए एक पोस्ट में रूसी राष्ट्रपति से कहा- व्लादिमीर रुक जाओ. बता दें कि रूसी हमले में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 80 लोग घायल हो हुए हैं.;

By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 24 April 2025 8:30 PM IST

Trump Criticizes Putin: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन पर ऐसी टिप्पणी की है, जिससे दुनिया हैरान रह गई है. उन्होंने कीव पर हुए हालिया मिसाइल और ड्रोन हमलों को 'अनावश्यक' और 'गलत समय पर' करार दिया. ट्रंप ने कहा कि वह यूक्रेन पर रूस के हमले से खुश नहीं हैं. उन्होंने यह बात ट्रूथ सोशल पर लिखी.

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, "मैं यूक्रेन पर रूसी हमलों से खुश नहीं हूं. यह अनावश्यक और बहुत ही गलत समय पर हुआ है. व्लादिमिर, रुक जाओ! हर सप्ताह 5000 सैनिक मारे जा रहे हैं.चलो शांति समझौता करें!"

Full View

कीव पर रूस का हमला

24 अप्रैल को रूस ने कीव पर मिसाइल से हमले किए, जिसमें कम से कम 8 लोग मारे गए और 80 लोग घायल हुए. यह हमला यूक्रेन की राजधानी पर महीनों में सबसे घातक था.

ज़ेलेंस्की की प्रतिक्रिया

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने ट्रंप की आलोचना का जवाब देते हुए कहा कि कीव कभी भी क्रीमिया को रूस को सौंपने के लिए तैयार नहीं होगा. उन्होंने कहा, "हमारे कानून और संविधान इसकी अनुमति नहीं देते.'' दक्षिण कोरिया के दौरे पर गए जेलेंस्की ने रूस के हमले के बाद अपनी यात्रा छोटी कर दी.

ट्रंप की इस टिप्पणी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ध्यान आकर्षित किया है, क्योंकि यह पुतिन के प्रति उनकी दुर्लभ आलोचना है. इससे पहले, ट्रंप ने यूक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलों का उपयोग करके रूस के भीतर हमलों को 'पागलपन' करार दिया. 

Similar News