भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर ट्रंप ने तोड़ी चुप्पी, PM मोदी का जवाब - साझेदारी से खुलेंगी...

टैरिफ विवाद के बीच भारत-अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता में तेजी आने के संकेत हैं. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और अमेरिका के रिश्तों को लेकर सकारात्मक बयान दिया है. उसका जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा है कि दोनों देश आपस में नेचुरल सहयोगी हैं. ट्रंप ने व्यापारिक वार्ता और साझेदारी को आगे बढ़ाने और निर्णायक फैसलों तक पहुंचाने का भरोसा दिया.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  धीरेंद्र कुमार मिश्रा
Updated On : 10 Sept 2025 9:04 AM IST

भारत और अमेरिका के रिश्तों पर एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप का बयान सामने आया है. ट्रंप ने कहा कि भारत-अमेरिका संबंध न सिर्फ ऐतिहासिक हैं, बल्कि आने वाले समय में और गहराई हासिल करेंगे. इसके जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच साझेदारी से खुलेंगी अपार संभावनाएं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रूथ पर जारी ट्रंप के बयान पर एक्स पर पोस्ट कर ट्रेड डील पर बातचीत को हरी झंडी दिखाई. पीएम मोदी ने कहा, "भारत और अमेरिका करीबी दोस्त होने के साथ-साथ प्राकृतिक साझेदार हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि इस व्यापार वार्ता से भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी की असीम संभावनाओं का मार्ग प्रशस्त होगा. हमारी टीम इस पर काम कर रही है. मैं राष्ट्रपति ट्रंप से बात करने के लिए उत्सुक हूं. हम साथ मिलकर दोनों देशों के लोगों के लिए उज्जवल और समृद्ध भविष्य सुनिश्चित करने पर काम करेंगे."

ट्रंप ने की मजबूत और बेहतर संबंधों की वकालत

इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार (9 सितंबर) को एक फिर अमेरिका और भारत के बीच बेहतर संबंधों की वकालत की है. उन्होंने कहा कि दोनों देश व्यापार बाधाओं को दूर करने के लिए बातचीत जारी रखेंगे. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहले की तरह अपना "बहुत अच्छा दोस्त" बताया और सार्थक परिणाम आने का भरोसा दिया.

डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया (Truth Social) पर यह बयान टैरिफ विवाद को लेकर दोनों देशों के बीच तल्खी कम होने के बाद आया है. ट्रंप का यह रुख यह दर्शाता है कि दोनों देशों के बीच व्यापारिक सौदे की दिशा में बातचीत को पुनर्जीवित करने का प्रयास जारी है. उन्होंने दोनों देश के बीच 'बेहद खास' संबंधों विकसित करने पर जोर दिया.

पीएम मोदी से बात करने की जताई इच्छा

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि दोनों देश के बीच व्यापार वार्ता जारी है. उन्होंने मोदी को 'बहुत अच्छे दोस्त' बताया. उन्होंने एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी मित्रता की पुष्टि की. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 9 सितंबर को कहा कि वह आने वाले हफ्तों में अपने दोस्त और पीएम मोदी से बात करने के लिए उत्सुक हूं. उन्होंने आगे कहा, "मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे दोनों महान देशों के लिए प्रभावी निर्णय तक पहुंचने में कोई कठिनाई नहीं होगी!"

फिलहाल, भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच विवाद के बावजूद व्यापार बाधाओं को दूर करने के लिए बातचीत जारी है. यह हमारे लिए खुशी की बात है. आने वाले हफ्तों में अपने बहुत अच्छे दोस्त, प्रधानमंत्री मोदी से बात करने के लिए उत्सुक हूं.

मैं, हमेश ऐसा ही रहूंगा

इससे पहले व्हाइट हाउस में बोलते हुए ट्रंप ने कहा था, "मैं हमेशा ऐसा ही रहूंगा. मैं हमेशा (प्रधानमंत्री) मोदी का दोस्त रहूंगा. वह एक महान प्रधानमंत्री हैं. मैं हमेशा दोस्त रहूंगा, लेकिन मुझे इस समय वह जो कर रहे हैं, वह पसंद नहीं है. भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच एक बहुत ही खास रिश्ता है.

Similar News