ट्रंप ने पहले जो कहा, अब उसी का AI वीडियो वायरल - मीडिया की सनसनी में ओबामा सलाखों के पीछे!

डोनाल्ड ट्रंप ने बराक ओबामा को लेकर जो बयान 2016 में दिया था, अब उसी का AI वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. वीडियो में दिखाया गया है कि ओबामा जेल के अंदर हैं. सवाल यह है कि क्या AI के जरिए अब भविष्यवाणी को विजुअल मिल गया है या ये पॉलिटिकल माइंड गेम है? जानिए इस वायरल क्लिप की सच्चाई और ट्रंप के पुराने बयानों से इसका कनेक्शन.;

( Image Source:  Meta AI )
Edited By :  धीरेंद्र कुमार मिश्रा
Updated On : 21 July 2025 10:51 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा पर नौ साल बाद हमला बोला है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने दिखाया है कि FBI एजेंट ओबामा को गिरफ्तार कर रहे हैं. यह वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से तैयार किया गया है. वीडियो की शुरुआत में ओबामा को यह कहते हुए दिखाया गया है, "राष्ट्रपति कानून से ऊपर नहीं है.

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का यह वीडियो ऐसे समय में आया है जब ट्रंप की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक (डीएनआई) तुलसी गबार्ड ने पूर्व राष्ट्रपति पर 2016 के चुनाव में ट्रंप की जीत को कमजोर करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है.

Full View

ट्रंप ने किया तुलसी गबार्ड की मांग का समर्थन

तुलसी गबार्ड ने गोपनीयता-मुक्त दस्तावेजों का हवाला देते हुए दावा किया है कि बराक ओबामा के कार्यकाल के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों ने कथित खुफिया आकलन के आधार पर ट्रंप के खिलाफ साजिश रची थी. फिर उसका सियासी ​इस्तेमाल किया था. ताकि यह दिखाया जा सके कि ट्रंप की जीत रूसी हस्तक्षेप के कारण हुई थी. उन्होंने ओबामा और पूर्व वरिष्ठ अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारियों पर मुकदमा चलाने की भी मांग की, जिसका ट्रंप ने भी समर्थन किया है.

दिलचस्प बात यह है कि इस साल की शुरुआत में जनवरी में पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के अंतिम संस्कार के दौरान ट्रंप और ओबामा को दोस्ताना बातचीत करते हुए देखा गया था. उनकी इस अप्रत्याशित मिलनसारिता की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. बाद में ट्रंप ने इस पल पर टिप्पणी करते हुए कहा, "वे दो ऐसे लोग लग रहे हैं जो एक-दूसरे को पसंद करते हैं.

वीडियो की शुरुआत - कोई भी कानून से ऊपर नहीं

ट्रंप के इस वीडियो की सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना भी हो रही है. आलोचकों ने इसे "भड़काऊ" बताया है. एक सोशल मीडिया यूजर ने इसे एपस्टीन फाइलों से ध्यान भटकाने की कोशिश बताया है. डीपफेक तकनीक का उपयोग करके बनाए गए इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "कोई भी कानून से ऊपर नहीं है."

वीडियो की शुरुआत ओबामा के इस कथन से होती है कि कोई भी, खासकर राष्ट्रपति, कानून से ऊपर नहीं है. इसके बाद इसमें पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन सहित कई डेमोक्रेटिक नेताओं का एक मोंटाज दिखाया गया है, जिसमें वे कह रहे हैं, "कोई भी कानून से ऊपर नहीं है."

अगले भाग में प्रसिद्ध पेपे द फ्रॉग मीम का एक विदूषक संस्करण दिखाया गया है, जो डेमोक्रेट्स के बयानों का मजाक उड़ाने जैसा प्रतीत होता है. इसके बाद, ओबामा को ओवल ऑफिस के अंदर एफबीआई के अधिकारियों द्वारा हथकड़ी लगाकर गिरफ्तार किया जाता है, जबकि ट्रंप शर्मीली मुस्कान के साथ मुस्कुराते हैं. कुछ सेकंड बाद ओबामा नारंगी जंपसूट पहने सलाखों के पीछे दिखाई देते है.

Similar News