दुल्हन निकली दूल्हे की बहन, सास ने ऐसे खोला राज़, फिर भी हुई शादी, जानें यह अजीबो-गरीब 'कांड'

चीन से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां एक निशान को देख सास को शादी के दिन पता चला कि दुल्हन उसकी बेटी है. ऐसे में दूल्हा-दुल्हन रिश्ते में भाई-बहन हुए. इसके बावजूद यह शादी धूमधाम से पूरी हुई.;

( Image Source:  Meta AI: Representative Image )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 20 Aug 2025 12:53 PM IST

चीन के सूज़ौ शहर की एक शादी की फोटोज वायरल हो रही है. जहां परिवार गले लगाते हुए रोते हुए दिखता है. अब यह शादी दोबारा से चर्चा का विषय बन गई है. लेकिन वजह ना तो दुल्हन का लहंगा थी, ना ही वेडिंग डेकोरेशन  बल्कि एक ऐसी सच्चाई, जिसने इस शादी को एक इमोशनल पल में बदल दिया.

सोचिए क्या हो जब एक मां को अचानक अपने ही बेटे की शादी के दिन अपनी खोई हुई बेटी मिल जाए, वो भी बहू के रूप में? ऐसा ही कुछ इस शादी में हुआ. सोचिए इसके बावजूद भी दोनों भाई-बहन ने शादी कर ली.

एक निशान ने खोले राज़

शादी की रस्में चल रही थीं. सब खुश थे. लेकिन तभी दूल्हे की मां की नज़र दुल्हन के हाथ पर एक खास निशान पर पड़ी. यह वही बर्थ मार्क था, जो उनकी सालों पहले खोई हुई बेटी के हाथ पर था. यह निशान देख वह रोने लगी. वह खुद को रोक नहीं पाई और दुल्हन से पूछा कि क्या तुम्हें गोद लिया गया था?

दुल्हन निकली खोई हुई बेटी

इसके बाद शादी का माहौल थोड़ी देर के लिए बदल गया. जहां सारा सच सामने आया. दुल्हन के परिवार ने पूरी कहानी बताई कि कैसे उन्हें यह लड़की मिली थी. दरअसल उन्होंने छोटे में भी लड़की को गोद लिया था. दुल्हन उन्हें सड़क किनारे लावारिस हालत में मिली थी.  यह सब सुन दूल्हे की मां की आंखें भर आईं और  उनका शक अब यक़ीन में बदल चुका था. उन्होंने रोते हुए कहा कि तुम ही मेरी बेटी हो... जो बचपन में खो गई थी. दुल्हन की भी आंखों में आंसू थे और उसने भी कहा कि वह मैं हमेशा से अपनी असली माँ को ढूंढ़ रही थी.

दोनों की हुई शादी

बात यहीं खत्म नहीं होती है. अब ऐसे में सवाल उठता है कि दोनों भाई-बहन हैं, तो शादी कैसे हो सकती है. इस कहानी में एक नया ट्विस्ट आता है. दरअसल दूल्हा भी गोद लिया गया बच्चा था. ऐसे में दोनों का खून का रिश्ता नहीं है, तो इसलिए शादी हो गई और फिर हुई हैप्पी एंडिंग. 

Similar News