2 साल तक होटल में बंद रहा गेमर, कमरे को बना दिया कूड़े का ढेर; कर्मचारियों के उड़ गए होश | Video

चीन के चांगचुन शहर स्थित एक होटल के कमरे का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस होटल के कमरे में एक गेमर 2 साल तक रहा और उसने कमरे की हालत ऐसी कर दी जिसको देखकर कर्मचारी हैरान रह गए. कमरे को 2 साल के अंदर गेमर ने कूड़े का ढेर बना दिया.;

( Image Source:  X/ @ComplexPop )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On :

चीन के चांगचुन शहर स्थित एक होटल के कमरे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने न केवल होटल स्टाफ को हैरान कर दिया, बल्कि ऑनलाइन बहस भी छेड़ दी, आरोप है कि एक व्यक्ति दो साल तक होटल के कमरे में रहा. लेकिन इन दो सालों में वो कमरे से बहुत कम बाहर निकला और खाने-पीने से लेकर हर जरूरत की चीज वहीं मंगाता रहा.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

इतना ही उसने 2 सालों तक कमरें में फैले कूड़े को भी बाहर नहीं फेंका, जिससे कमरे की हालत बेहद खराब हो गई. कमरे की इतनी बुरी हालत देखकर होटल कर्मचारी भी हैरान रह गए. जिसका वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स तरह की कमेंट भी कर रहे हैं.

2 साल की बुकिंग, बाहर निकलना भी कम

रिपोर्ट के मुताबिक, यह मेहमान एक कंपल्सिव ऑनलाइन गेमर था, जिसने चांगचुन के एक होटल में दो साल के लिए ठहराव बुक किया था. हाउसकीपिंग स्टाफ का कहना है कि वह शायद ही कभी कमरे से बाहर निकलता था. होटल खास तौर पर ई-स्पोर्ट्स खिलाड़ियों को सुविधाएं देता है, जहां कंप्यूटर गेमिंग उपकरण, तेज इंटरनेट और विशेष गेमिंग चेयर उपलब्ध कराई जाती हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

एक्स पर वायरल हो रहे वीडियो में कमरे की हालत देखकर लोग हैरान रह गए. फर्श और कोनों में खाने-पीने के पैकेट, खाली बोतलें और डिब्बे फैले दिखाई देते हैं. गेमिंग चेयर और टेबल भी कचरे के बीच दबे नजर आते हैं. बाथरूम की स्थिति भी चिंताजनक बताई जा रही है, जहां इस्तेमाल के बाद फेंकी गई चीजें और गंदगी जमा थी. वीडियो में दिखाई दे रही स्थिति ने होटल स्टाफ के लिए सफाई को एक बड़ी चुनौती बना दिया.

3 दिन तक चली कमरे की सफाई

The Sun की रिपोर्ट के अनुसार, कमरे की व्यापक सफाई और डिसइन्फेक्शन में तीन दिन लगे. इसके बावजूद होटल प्रबंधन का कहना है कि कमरे में स्थायी नुकसान हुआ है, जिसके चलते दोबारा मेहमानों के लिए खोलने से पहले गहन मरम्मत और रिनोवेशन की जरूरत पड़ेगी. होटल प्रबंधन ने यह भी बताया कि गेमर ने अपने ठहराव के 10 दिनों से अधिक का भुगतान नहीं किया है. फिलहाल होटल इस बकाया राशि और कमरे की मरम्मत से जुड़े नुकसान का आकलन कर रहा है.

Similar News