CES में दिखी कॉन्सेप्ट 'फ्लाइंग कार', लोगों ने कहा- भारत में आई तो हमेशा उड़ती ही रहेगी
इन दिनों लास वेगास में कंज्यूमर इलेक्ट्रिॉनिक शो (CES 2025) आयोजित किया जा रहा है. इस शो में BYD's की एक कार लोगों को अपनी ओर अट्रैक्ट कर रही है. इस कार में पेश किए गए खास तरह के सस्पेंशन की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं. वहीं अब सोशल मीडिया पर इस कार को लेकर खूब रिएक्शन्स सामने आ रहे हैं.;
टेस्ला कंपनी की कॉम्पीटीटर इलेक्ट्रिक लग्जरी ब्रांड कंपनी BYD'S ने कंज्यूमर इलेक्ट्रिॉनिक शो (CES 2025) में अपनी एक शानदार कार को शोकेस किया है. इवेंट में इस कार ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. इस कार के सस्पेंशन इतने कमाल हैं कि ये गड्ढों से आपको काफी सुरक्षित महसूस करवा सकती है.
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर इसकी एक वीडियो भी सामने आई है. वीडियो में कार का डेमो दिया गया और कमाल के सस्पेंशन को शोकेस किया गया है.
गड्ढों से ऐसे करती है सुरक्षित
इस वीडियो में कार 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलती दिखाई देती है. इस बीच आने वाली सभी तकनीक को कार पार करने में सक्षम है. फिर वो चाहे रास्ते में आने वाले गड्ढे हो. वीडियो में देखा गया कि इस सूपरकार ने 6 मीटर से भी ज्यादा की छलांग लगाई. इसके साथ पानी से भरे गड्ढे पर भी 2.5 मीटर लंबी छलांग लगाते कार को दिखाया गया. वहीं ये सब कार ने 120 किमी की स्पीड के साथ किया.
इस टेक्नोलॉजी का हुआ इस्तेमाल
जानकारी के अनुसार इस कार को BYD's e-4 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. वहीं ये का ज्वाइंट ऑउटपुट 1,287 hp और 1,680 nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. बता दें कि ये कार 0-100kmph की स्पीड महज 2.36 सेकेंड्स में पकड़ लेती है. इसके अलावा, U9 में किफ़ायती 80 kWh लिथियम आयरन फ़ॉस्फ़ेट (LFP) बैटरी पैक है, जो CLTC मानकों के तहत 465 किमी की रेंज प्रदान करता है.
चीन में पहले ही लॉन्च हो चुकी ये कार
आपको बता दें कि ये कार साल 2024 फरवरी में लॉन्च की गई थी. इससे पहले भी इसके कई फीचर्स को कंपनी ने शोकेस किया था. हालांकि इसकी डिलीवर अगस्त 2024 तक दे गई. कीमत की अगर बात की जाए तो इसे मार्केट में 1.68 मिलीयन युआन यानी भारतीय कीमत के अनुसार लगभग 2 करोड़ रुपये पर लॉन्च किया गया है. हालांकि इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर कई रिएक्शन्स सामने आ रहे हैं.
एक यूजर ने सोशल मीडिया पर रिएक्ट करते हुए कहा कि अगर गलती से भी ये कार भारत में आ गई तो ये अकसर हवा में ही उड़ती रहेगी. कुछ का कहना है कि भारत के रास्तों को देखते हुए इस कार को तैयार किया है. एक यूजर ने कहा कि भारत में लॉन्च होने पर इस कार को फ्लाइंग कार कहा जाएगा.