महिला डॉक्टर्स के सामने की अश्लील हरकत, बीमारी का बहाना बनाया; कनाडा में पकड़ा गया भारतीय मूल का युवक

कनाडा में भारतीय मूल के 25 वर्षीय युवक को महिला डॉक्टर्स के सामने अश्लील हरकत करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. युवक पर आरोप है कि वो बीमारी का बहाना बनाकर अलग-अलग क्लीनिक में जाकर महिला डॉक्टर के सामने अश्लील हरकत करता था.;

( Image Source:  AI: Sora )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On :

कनाडा के मिसिसॉगा क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां स्थानीय स्वास्थ्य केंद्रों में कई महिला डॉक्टर्स की शिकायतों के बाद अधिकारियों ने भारतीय मूल के 25 वर्षीय एक युवक को हिरासत में लिया है. पील क्षेत्रीय पुलिस (PRP) के अनुसार, युवक पर आरोप है कि उसने विभिन्न क्लीनिकों में बार-बार जाकर महिला डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ के सामने अश्लील हरकतें कीं.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

पुलिस का कहना है कि मामला 2025 के शुरुआती महीनों में शुरू हुआ, जब आरोपी ने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का बहाना बनाकर कई क्लीनिकों का दौरा किया. महिलाओं द्वारा लगातार शिकायत दर्ज किए जाने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की और आरोपी को अभद्र कृत्य तथा पहचान से जुड़े अपराधों के आरोप में गिरफ्तार किया.

अलग-अलग क्लीनिकों में जाकर की अश्लील हरकत

जांचकर्ताओं के अनुसार आरोपी जिसकी पहचान वैभव के रूप में की गई है उसने महीनों तक कई हेल्थ सेंटर्स में जाकर फर्जी लक्षण बताए और इन्हीं के आधार पर महिला डॉक्टरों के साथ अनुचित बातचीत की कोशिश की. पुलिस का आरोप है कि इन मनगढ़ंत लक्षणों का इस्तेमाल महिला चिकित्सकों के साथ अनुचित बातचीत शुरू करने के बहाने के रूप में किया गया था.

फर्जी पहचान का इस्तेमाल भी करने का आरोप

पील पुलिस ने दावा किया कि आरोपी ने कुछ मौकों पर न केवल अपने कपड़ों से गुप्तांग दिखाए, बल्कि अपनी वास्तविक पहचान छिपाने के लिए फर्जी नाम का भी उपयोग किया. जांचकर्ताओं के अनुसार, वह कभी-कभी खुद को आकाशदीप सिंह बताकर क्लीनिकों में पहुंचता था और स्वास्थ्य समस्याओं का झूठा हवाला देकर महिला डॉक्टरों पर दबाव बनाता था.

4 दिसंबर को गिरफ्तारी, कई गंभीर आरोप दर्ज

PRP के 12 डिवीजन आपराधिक जांच ब्यूरो ने मंगलवार को बताया कि ब्रैम्पटन निवासी इस युवक को 4 दिसंबर को हिरासत में लिया गया. फिलहाल आरोपी जमानत के फैसले की प्रतीक्षा में पुलिस कस्टडी में है.

अधिकारियों का कहना है कि जांच अभी जारी है और संभावना है कि अन्य पीड़ित भी आगे आकर अपनी शिकायतें दर्ज कराएं. पुलिस ने किसी भी संभावित पीड़ित या जानकारी रखने वाले व्यक्ति से संपर्क करने की अपील की है.

Similar News