बांग्लादेश में हर दिन हो रही हिंदुओं की हत्या! अब तक पांच युवक को बनाया निशाना- राणा प्रताप बैरागी कौन?

बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. हाल के दिनों में एक के बाद एक घटनाओं में अब तक पांच हिंदू युवकों को निशाना बनाया जा चुका है. ताजा मामला जशोर जिले के मोनिरामपुर का है, सोशल मीडिया पर पोस्ट के मुताबिक, जहां हिंदू युवक और पत्रकार राणा प्रताप बैरागी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. राणा प्रताप सामाजिक रूप से सक्रिय थे और पत्रकारिता से जुड़े हुए थे.;

( Image Source:  Social Media )
By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 6 Jan 2026 12:11 AM IST

बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. ताजा मामला जेसोर जिले के मोनिरामपुर उपजिला का है, जहां राणा प्रताप बैरागी नाम के एक हिंदू युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि वह अपने इलाके में सामान्य जीवन जी रहा था, लेकिन अचानक अज्ञात बदमाशों ने उसे निशाना बना लिया. इस घटना के साथ ही अब तक पांच हिंदू युवकों की हत्या के दावे सामने आ चुके हैं, जिससे अल्पसंख्यक समुदाय में डर और आक्रोश बढ़ गया है. स्थानीय प्रशासन पर सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है. फिलहाल हमलावरों की पहचान और हत्या के पीछे के मकसद का पता लगाया जा रहा है. इस घटना ने एक बार फिर बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. लगातार सामने आ रही ऐसी घटनाओं से समुदाय में डर और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है.

राणा प्रताप बैरागी कौन?

Voice Of BD Hindus नाम के एक पोस्ट के मुताबिक, राणा प्रताप बैरागी को पत्रकार बताया जा रहा है इसके साथ ही दावा किया जा रहा है कि राणा प्रताप नरैल से प्रकाशित समाचार माध्यम BD Khobor के कार्यवाहक संपादक थे. सार्वजनिक जगह पर हुई इस निर्मम वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और पत्रकार समुदाय समेत स्थानीय लोग गहरे शोक में डूबे हुए हैं. हालांकि इस जानकारी की पुष्टि स्टेट मिरर हिंदी नहीं करता है.

कोपालिया बाजार में मारी गई गोली, मौके पर ही मौत

पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह घटना सोमवार शाम करीब 5:45 बजे मणिरामपुर उपजिला के वार्ड नंबर 17 स्थित कोपालिया बाजार में हुई. मृतक की पहचान राणा प्रताप (45) के रूप में हुई है, जो तुषार कांति बैरागी के पुत्र थे और केशबपुर उपजिला के अरुआ गांव के रहने वाले थे. बताया जा रहा है कि राणा प्रताप बाजार में मौजूद थे, तभी अज्ञात हमलावरों ने अचानक उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. उन्हें कई गोलियां लगीं और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

गोलीबारी के बाद बाजार में मचा हड़कंप

दिनदहाड़े हुई इस गोलीबारी के बाद बाजार में भगदड़ मच गई. दुकानदारों ने आनन-फानन में अपनी दुकानें बंद कर दीं और लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे. कुछ ही देर में पूरे इलाके में डर और तनाव का माहौल बन गया. घटना की सूचना मिलते ही मणिरामपुर पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रण में लिया है.

तीन हफ्तों में पांचवीं हत्या, सुरक्षा पर सवाल

यह हत्या बीते तीन हफ्तों में बांग्लादेश में हुई पांचवीं हिंसक घटना बताई जा रही है, जिसमें हिंदू युवकों को निशाना बनाया गया है. लगातार हो रही इन वारदातों ने देश में कानून-व्यवस्था और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर चिंता और गहरा दी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि खुलेआम हो रही ऐसी हत्याओं से आम नागरिकों में डर बैठ गया है और वे खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.

Similar News