बलूचिस्तान में पहली हिंदू महिला कशिश चौधरी बनीं असिस्टेंट कमिश्नर, जानें उनके बारे में
Balochistan News: बलूचिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय की हिंदू युवती कशिश चौधरी ने बलूचिस्तान लोक सेवा आयोग (BPSC) की परीक्षा पास कर ली है. अब वह असिस्टेंट कमिश्नर बन गई है. उन्होंने पाकिस्तानी हिंदू महिला के रूप में इतिहास रच दिया है. पाकिस्तान मीडिया से बात करते हुए खुशी ने कहा, अनुशासन, कड़ी मेहनत और समाज में योगदान की इच्छा ने मुझे इस यात्रा पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया.;
Balochistan News: बलूचिस्तान में पाकिस्तानी हिंदुओं के अल्पसंख्यक समुदाय की 25 साल की कशिश चौधरी ने कमाल कर दिखाया है. उन्होंने बलूचिस्तान लोक सेवा आयोग (BPSC) की परीक्षा पास कर ली है. अब उन्हें अशांत प्रांत में सहायक आयुक्त रूप में नियुक्त किया गया है. वह अल्पसंख्यक समुदायक की पहली महिला बन गई हैं, जिन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई.
कशिश चौधरी चगाई जिले के नोशकी कस्बे की रहने वाली हैं. उन्होंने BPSC की परीक्षा पास करते इतिहास रच दिया है. उनकी इस सफलता से पूरा परिवार खुशी से झूम उठा है. कशिश ने मीडिया से बात की और अपने अनुभव के बारे में बताया.
कौन हैं कशिश चौधरी?
कशिश चौधरी पाकिस्तान के अल्पसंख्यक हिंदुओं के लिए प्रेरणा बन गई हैं. पाकिस्तान मीडिया से बात करते हुए खुशी ने कहा, अनुशासन, कड़ी मेहनत और समाज में योगदान की इच्छा ने मुझे इस यात्रा पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. इस सफलता हो हासिल करने के लिए उन्होंने रोजाना कम से कम 8 घंटे तैयारी की.
कशिश कहती हैं कि उन्होंने लोक सेवा परीक्षा पास करने के लिए तीन साल तक तैयारी की. यह उपलब्धि देश के अल्पसंख्यक समुदायों के लिए आशा का प्रतीक है. बता दें कि उनके पिता गिरधारी लाल एक व्यापारी हैं. उन्होंने कहा कि मुझे अपनी बेटी पर गर्व है.
बलूचिस्तान के सीएम से की मुलाकात
सोमवार को कशिश चौधरी और उनके पिता ने बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती से मुलाकात की. उनके पिता ने सीएम से कहा, वह महिलाओं और अल्पसंख्यकों के सशक्तिकरण की दिशा में काम करेंगी, साथ ही प्रांत के समग्र विकास पर ध्यान देंगी.
हिंदुओं ने निभाई अहम जिम्मेदारी
साल 2022 में मनेश रोपेटा ने कराची में पुलिस अधीक्षक नियुक्त होने वाली पहली हिंदू महिला बनीं. पुष्पा कुमारी कोहली (35) कराची में सब-इंस्पेक्टर हैं. वहीं साल 2019 में सिंध प्रांत के शाहदादकोट की रहने वाली सुमन पवन बोदानी को पहली सिविल जज के रूप में नियुक्त किया गया.
पुष्पा कुमारी कोहली ने कहा, मैंने सिंध पुलिस लोक सेवा परीक्षा भी पास कर ली है. वहां कई हिंदू लड़कियां हैं जो खुद को शिक्षित करने और कुछ बनने का इंतजार कर रही हैं. वहीं सिंध के एक राजनेता रमेश कुमार वंकवानी ने कहा कि युवा हिंदू लड़कियों ने अपने परिवारों के समर्थन से शिक्षा और उच्च अध्ययन के प्रति अधिक झुकाव और पहल दिखाई है.