वॉशिंगटन DC में नेशनल गार्ड पर हमला, ट्रंप ने कहा- ये आतंकी हमला है, जानें कौन है अफगानी संदिग्ध रहमानुल्लाह लाकनवाल

वॉशिंगटन DC में व्हाइट हाउस से कुछ ही दूरी पर दो नेशनल गार्ड सैनिकों पर हुए हमले ने पूरे अमेरिका को हिला दिया. आरोपी 29 वर्षीय अफ़गान नागरिक रहमानुल्लाह लाकनवाल है, जो 2021 में अफ़गानिस्तान एयरलिफ्ट के दौरान अमेरिका लाया गया था. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस घटना को “आतंकवाद, नफ़रत और बुराई की कार्रवाई” बताते हुए इसे मानवता पर हमला कहा और आरोप लगाया कि संदिग्ध को बाइडन प्रशासन ने अमेरिका में प्रवेश कराया था. उन्होंने चेतावनी दी कि आरोपी “बहुत भारी कीमत चुकाएगा.”;

( Image Source:  X/ShadowofEzra )
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 27 Nov 2025 12:36 PM IST

अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन DC में नेशनल गार्ड के दो सैनिकों पर हुए हमले ने पूरे देश की राजनीति, सुरक्षा व्यवस्था और इमिग्रेशन नीति को हिला दिया है. व्हाइट हाउस से कुछ ब्लॉक की दूरी पर हुए इस हमले में दो सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद अमेरिका में चिंता और गुस्से का माहौल है.

इस घटना को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न केवल राष्ट्रीय सुरक्षा पर हमला बताया बल्कि इसे “एक्ट ऑफ टेरर”, “एक्ट ऑफ ईविल” और “एक्ट ऑफ हेट्रेड” करार दिया. ट्रंप ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा, “यह हमारे ग्रेट नेशनल गार्ड वॉरियर्स पर एक भयानक हमला था. किसी भी देश के लिए ऐसे हमले को सहना असंभव है, खासकर उन लोगों पर जो देश की रक्षा करते हैं.” उन्होंने आगे कहा कि “यह पूरे राष्ट्र के खिलाफ अपराध है, यह मानवता के खिलाफ अपराध है.”

अफगान संदिग्ध पर ट्रंप का सीधा हमला

हमले के बाद ट्रंप ने संदिग्ध की पहचान पर बड़ा आरोप लगाया. डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी के शुरुआती निष्कर्षों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि संदिग्ध अफगानिस्तान से आया प्रवासी है जो 2021 के एयरलिफ्ट (अफगानिस्तान वापसी) के दौरान अमेरिका लाया गया था. ट्रंप ने सीधे पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन पर निशाना साधते हुए कहा, “इस संदिग्ध को सितंबर 2021 में बाइडेन प्रशासन द्वारा विमान में अमेरिका लाया गया था. अफगानिस्तान एक hellhole है और वहीं से यह व्यक्ति आया.” उन्होंने यह भी घोषणा की कि अब उनकी प्रशासन बाइडेन काल में अफगानिस्तान से आए हर व्यक्ति की दोबारा जांच करेगी, “हम देश में प्रवेश करने वाले हर एक अफगान प्रवासी की समीक्षा करेंगे. अमेरिका को अवैध या धमकीपूर्ण तत्वों को हटाना होगा.”

कौन है संदिग्ध रहमानुल्लाह लाकनवाल?

CBS की रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी अफगानिस्तान का रहने वाला है और 2021 में अमेरिका पहुंचा था. अब उसकी बैकग्राउंड, आव्रजन रिकॉर्ड, संपर्क और लक्ष्य की जाँच हो रही है. जांचकर्ता यह भी पता लगा रहे हैं कि क्या वह अकेला काम कर रहा था या किसी समूह से जुड़ा था.

कैसे हुआ हमला: चश्मदीद और जांच रिपोर्ट

अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 29 वर्षीय रहमानुल्लाह लकनवाल, जो 2021 में Operation Allies Welcome के तहत अमेरिका पहुंचा था, इस गोलीबारी का मुख्य संदिग्ध है. रिपोर्ट्स के मुताबिक लकनवाल ने Farragut वेस्‍ट मेट्रो स्‍टेशन के पास छिपकर पहले महिला सैनिक को छाती पर गोली मारी, फिर सिर में गोली दागी और इसके बाद दूसरे सैनिक पर फायरिंग की. FBI और वॉशिंगटन पुलिस मान रही है कि यह हमला टारगेटेड अटैक था और इसे संभावित आतंकी हमले के रूप में जांचा जा रहा है. उसे बाद में जवाबी फायरिंग में चार गोलियां लगीं और लगभग नग्न हालत में उसे एंबुलेंस में ले जाया गया. पुलिस के मुताबिक संदिग्ध अकेला काम कर रहा था, लेकिन उसका उद्देश्य अभी सामने नहीं आया है.

“बहुत भारी कीमत चुकाएगा” - ट्रंप की कड़ी चेतावनी

हमले के बाद ट्रंप ने Truth Social पर पोस्ट कर संदिग्ध को “जानवर” कहकर संबोधित किया और लिखा, “नेशनल गार्ड के दो बहादुर सैनिक गंभीर रूप से घायल हैं. यह जानवर जो उन्हें गोली मारकर खुद भी बुरी तरह घायल हुआ है, इसके बावजूद बहुत भारी कीमत चुकाएगा.” ट्रंप ने सेना व कानून व्यवस्था के प्रति समर्थन दोहराया, “भगवान हमारे ग्रेट नेशनल गार्ड और हमारे सभी मिलिट्री और लॉ एनफोर्समेंट को आशीर्वाद दें. हम सभी उनके साथ खड़े हैं.”

Full View

हमले के बीच भ्रम - घायल हैं या शहीद?

हमले के तुरंत बाद वेस्ट वर्जीनिया के गवर्नर पैट्रिक मॉरिसी ने पोस्ट किया कि दोनों सैनिकों की मौत हो गई है. लेकिन कुछ मिनट बाद उन्होंने पोस्ट हटाकर कहा कि सैनिकों की हालत पर “conflicting reports” मिल रहे हैं, और वे अस्पताल में उपचार में हैं. फिलहाल, दोनों सैनिकों की स्थिति क्रिटिकल बताई गई है.

घटना के समय ट्रंप कहां थे?

गोलियों की आवाज़ और लोगों की भगदड़ देख रहे रिपोर्टरों के बीच यह जानकारी भी सामने आई कि हमले के समय ट्रंप वॉशिंगटन में नहीं थे. वे फ्लोरिडा के मार-ए-लागो स्थित अपने रेज़िडेंस-रिसॉर्ट में थे. पुलिस के अनुसार गोलीबारी में तीन लोग घायल हुए थे, जिनमें संदिग्ध सहित सभी को अस्पताल पहुंचाया गया.

अमेरिका में बड़ा राजनीतिक लैंडस्केप बदलने की तैयारी?

इस हमले ने अमेरिकी राजनीति में चर्चाओं का तूफ़ान खड़ा कर दिया है. यह घटना ऐसे समय में हुई है जब अमेरिका चुनावी माहौल में प्रवेश कर रहा है, और इमिग्रेशन, नेशनल सिक्योरिटी और आतंकवाद जैसे मुद्दे चुनावी बहस के केंद्र में आ सकते हैं.

Similar News