18 सेकेंड में पी गया 2 लीटर सोडा, अमेरिका के इस Youtuber ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

अमेरिका के एक फेमस यूट्यूबर एरिक 'बैडलैंड्स' बुकर ने कमाल का रिकॉर्ड बनाया है. यूट्यूबर ने कुछ ही सेकेंड्स में 2 लीटर सोडा पीने का रिकॉर्ड बनाया है. गिनिज वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर से उनके रिकॉर्ड का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. हालांकी कई लोग इसपर उन्हें बधाई दे रहे हैं.;

( Image Source:  Guinness World Record )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On :

आजकल लोग अपने कमाल के टैलंट से लोगों का दिल जीत लेते हैं. कुछ लोग इसी टैलंट की बदौलत अपना नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज करा लेते हैं. ऐसे कई सारे रिकॉर्ड्स के बारे में आप सुन चुके होंगे फिर वो चाहे आंखों पर पट्टी बांध कर कोहनी से अखरोट तोड़ने का रिकॉर्ड हो या फिर अपनी जीभ से एक मिनट में कई पंखों को रोकने का रिकॉर्ड हो. ऐसे कई रिकॉर्ड्स के बारे में हमने सुना है.

ऐसे रिकॉर्ड लोगों को आकर्षित कर देते हैं. जिसके कार लोग ऐसे और भी टैलंट देखना पसंद करते हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स कुछ सेकेंड्स में 2 लीटर सोडा पीता नजर आता है. रिकॉर्ड ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा और वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. कई लोग रिएक्ट करते नजर आ रहे हैं. 

सबसे तेज सोडा पीने वाला यूट्यूबर

बता दें कि ये वीडियो अमेरिका के पॉपुलर यूट्यूबर एरिक 'बैडलैंड्स' बुकर का है. इस रिकॉर्ड का एक वीडियो गिनिज वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर से इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. देखा जा सकता है कि कुछ ही सेकेंड्स में वो दो लीटर सोडा पीकर अपने व्यूअर्स को दिखाते हैं. वीडियो पोस्ट करते हुए एक कैप्शन दिया गया जिसमें सोडा पीने की टाइमिंग मेंशन की गई थी. जानकारी के अनुसार 18.45 सेकेंड्स में दो लीटर सोडा पीकर दिखाया. सबसे तेज सोडा पीने का रिकॉर्ड बनाया. इसलिए उनका नाम गिनिज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हो चुका है.

इस रिकॉर्ड को तोड़ चुके एरिक

वहीं ये पहली बार नहीं जब यूट्यूबर ने इस तरह का रिकॉर्ड बनाया हो. इससे पहले भी उन्होंने साल 2022 में एक रिकॉर्ड ब्रेक किया था. उस दौरान एक लीटर सोडा उन्होंने 6.80 सेकेंड्स में पीकर दिखाया था. अब दोबारा ऐसा ही रिकॉर्ड बनाया है, इस वीडियो में उन्हें पहले एख कप में सोडा डालते हुए देखा जा सकता है. Video की स्टार्टिंग में उन्होंने कहा कि मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. हैरानी की बात है उन्होंने इससे पहले एक रिकॉर्ड बनाया है जिसमें उन्होंने एक मिनट 18 सेकेंड में एक लीटर टॉमैटो सॉस पीकर दिखाया है. फूड से रिलेटेड वर्ल्ड रिकॉर्ड सिर्फ बुकर ही नहीं और भी लोगों ने बनाए हैं. कुछ ही दिन पहले चीन के झांग यागोउ नाम के एक शख्स ने ताश के पत्तों का इस्तेमाल किया था और उन पत्तों के जरिए 41 खीरों को काटने का रिकॉर्ड दर्ज किया था.

Similar News