Begin typing your search...

Los Angeles wildfires: बेन एफ्लेक से लेकर पेरिस हिल्टन तक, खाक हुए कई हॉलीवुड सितारों के आलीशान बंगले

कैलिफोर्निया की आग ने लॉस एंजिल्स को अपनी चपेट में ले लिया है. इसके कारण हॉलीवुड के कई स्टार्स के घर तबाह हो गए हैं. इनमें बेन एफ्लेक जैसे मशहूर सेलेब्स का नाम शामिल है. यह आग इतनी भयंकर है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसके कारण अमेरिका का बिलियन्स में नुकसान हो चुका है.

Los Angeles wildfires: बेन एफ्लेक से लेकर पेरिस हिल्टन तक, खाक हुए कई हॉलीवुड सितारों के आलीशान बंगले
X
( Image Source:  Instagram/parishilton )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 10 Jan 2025 1:37 PM IST

कैलिफोर्निया में लगी आग लॉस एंजिल्स तक फैल गई. इसके कारण 5 लोगों ने अपनी जान गंवाई, जहां 4 हजार से ज्यादा बिल्डिंग तबाह हो गई. इतना ही नहीं, करीब 13 हजार से ज्यादा लोगों को अपने घरों को छोड़कर जाना पड़ा. दूसरी ओर कहा जा रहा है कि इस आग के कारण अमेरिका को बिलियन्स में नुकसान होगा.

इस हादसे को लेकर अपनी स्टेटमेंट में व्हाट हाउस ने कहा कि जो बाइडेन कैलिफोर्निया के गवर्नर न्यूसम, लॉस एंजिल्स के मेयर बास और कई टीमों से बात कर रहे हैं. जहां वह आग बुझाने के लिए सारे इंतजामों को देख रहे हैं. आग के कारण सबसे ज्यादा पैसिफिक पैलिसेड्स इलाके को नुकसान हुआ है. इस इलाके से कुछ ही दूरी पर फिल्म, टेलीविजन और बड़े-बड़े स्टार्स के घर हैं. इनमें बेन एफ्लेक से लेकर मैंडी मूर तक शामिल हैं.

बेन एफ्लेक

डेली मेल के अनुसार, बेन एफ्लेक ने पिछले जुलाई में ब्रेंटवुड और पैसिफ़िक पैलिसेड्स के बीच 20.5 मिलियन डॉलर का "बैचलर पैड" खरीदा था. कैलिफोर्निया में लगी आग के चलते अब उन्होंने अपना घर खाली कर दिया है.

पेरिस हिल्टन

इस लिस्ट में पेरिस हिल्टन भी शामिल हैं. पेरिस मॉडल, एक्ट्रेस और सिंगर भी हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर बताया कि जब वह न्यूज देख रही थीं, तब उन्हें पता चला कि उनका मालिबू वाला घर आग में खाक हो गया है. बता दें कि पेरिस ने साल 2021 में यह घर 8 मिलियन डॉलर में खरीदा था. यह वह जगह थी, जहां उनके बेटे फीनिक्स ने अपने कदम रखे थे.

बिली क्रिस्टल

इस भयानक आग में बिली क्रिस्टल और उनकी पत्नी जेनिस ने अपना 45 साल पुराना घर खो दिया. इस हादसे पर उन्होंने बताया कि हमने अपने बच्चों और नाती-नातिनों को यहीं पाला.हमारे घर का हर इंच प्यार से भरा था.खूबसूरत यादें जिन्हें छीना नहीं जा सकता है.

कैरी एल्वेस

इस तबाही में कैरी एल्वेस का घर भी जल गया. द प्रिंसेस ब्राइड के स्टार कैरी एल्वेस ने बताया कि उनका पैलिसेड्स का घर आग में खाक हो चुका है. जहां उन्होंने पोस्ट कर कहा कि दुख की बात है कि हमने अपना घर खो दिया, लेकिन हम इस विनाशकारी आग से बच निकलने के लिए आभारी हैं.

मैंडी मूर

मैंडी मूर अमेरिकी सिंगर है. जहां उनका अल्ताडेना वाला घर तबाह हो गया. मैंडी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जहां उन्होंने लिखा मेरा प्यारा घर. मैं उन लोगों के लिए दुखी हूं, जिन्होंने इतना कुछ खो दिया है. इसमें मैंडी ने अपने बच्चों के स्कूल और पसंदीदा रेस्टोरेंट के नुकसान का भी ज़िक्र किया.

इन सेलेब्स के घर भी हुए तबाह

अब तक जंगल की आग में अपने घर खो चुके अन्य मशहूर हस्तियों में एक्टर एंथनी हॉपकिंस, माइल्स टेलर, जेफ ब्रिजेस, जॉन गुडमैन और जेम्स वुड्स, रियलिटी स्टार स्पेंसर प्रैट और हेइडी मोंटेग, सिंगर डायने वॉरेन और टीवी होस्ट रिक्की लेक शामिल हैं.

50 बिलियन का नुकसान

नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा कि यह आग डॉलर के हिसाब से अमेरिका के इतिहास की सबसे भयानक आग हो सकती है. मुझे इस बात का शक है कि क्या बीमा कंपनियां इस आपदा के लिए भुगतान कर पाएंगी? माना जा रहा है कि इसके कारण अमेरिका को 50 बिलियन डॉलर का नुकसान हो सकता है.

अगला लेख