'मेरे लिए हत्या करना किसी इंसान के लिए सांस लेने जैसा...' कौन है Chessboard Killer, जिसने 63 लोगों को उतारा मौत के घाट?

मेरे लिए हत्या करना उतना ही ज़रूरी था, जितना किसी इंसान के लिए सांस लेना... यह कहना है कि रूस के सीरियल किलर Alexander Pichushkin का, जिस पर 48 लोगों की हत्या करने का आरोप है. हालांकि, अब उसने 63 लोगों की हत्या करने का दावा किया है. वह इस वक्त मॉस्को की एक हाई-सिक्योरिटी जेल में कैद है. 2007 में उसे उम्रकैद और शुरुआती 15 साल सख्त आइसोलेशन में रहने की सजा मिली थी.;

By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 6 April 2025 12:39 AM IST

रूस के कुख्यात सीरियल किलर Alexander Pichushkin ने एक बार फिर सनसनी फैला दी है. पहले उसने 48 लोगों की हत्या करने की बात कबूल की थी, जिसके लिए उसे 2007 में उम्रकैद की सजा मिली, लेकिन अब जेल में रहते हुए उसने एक नया दावा किया है कि उसने 63  लोगों को मारा है. हालांकि, अभियोजन पक्ष ने उस पर केवल 48 हत्याओं और 3 हत्या के प्रयासों के लिए आरोप लगाया था.

Alexander Pichushkin इस वक्त मॉस्को की एक हाई-सिक्योरिटी जेल में कैद है. 2007 में उसे उम्रकैद और शुरुआती 15 साल सख्त आइसोलेशन में रहने की सजा मिली थी. उसके सेल में कोई टीवी या बुक्स तक नहीं हैं- बस दीवारें और खामोशी.

कौन है Alexander Pichushkin?

Alexander Pichushkin को दुनिया चेसबोर्ड किलर" (Chessboard Killer) के नाम से जानती है, क्योंकि उसका मकसद था- शतरंज की 64-खानों वाली पूरी बोर्ड को हत्या के निशानों से भरना. वो मास्को के बिट्सा पार्क (Bitza Park) में अकेले रहने वाले, बुज़ुर्ग या शराब के नशे में दिखने वाले लोगों को निशाना बनाता था. पहले वो उन्हें शराब का लालच देता, फिर उन्हें मारकर कुएं या जंगल में फेंक देता.  उसने ये हत्याएं 1992 से 2006 तक कीं. 

नया खुलासा कैसे हुआ?

अब 2025 में, रशियन मीडिया और जेल अधिकारियों के अनुसार, Pichushkin ने हाल ही में कहा कि उसने कम से कम 63 लोगों की हत्या की है. हालांकि पुलिस को अभी इस नए दावे की पुष्टि करनी बाकी है. उसके अनुसार, कई हत्याएं ऐसी थीं जिनका कभी खुलासा ही नहीं हुआ, क्योंकि शव कभी मिले ही नहीं. यदि पिचुश्किन को अतिरिक्त हत्याओं के लिए दोषी ठहराया जाता है, तो वह रूस का दूसरा सबसे कुख्यात सीरियल किलर बन जाएगा. उससे पहले, पूर्व पुलिसकर्मी मिखाइल पोपकोव ने 78 लोगों की हत्या की थी,

क्यों करता था ऐसा?

Pichushkin ने एक इंटरव्यू में कहा था, “मेरे लिए हत्या करना उतना ही ज़रूरी था, जितना किसी इंसान के लिए सांस लेना.” उसने यह भी कहा कि वह Andrei Chikatilo (एक और रूसी सीरियल किलर) से आगे निकलना चाहता था. Chikatilo ने 52 हत्याएं की थीं, जबकि Pichushkin का टारगेट था- 64... यानी एक पूरा शतरंज बोर्ड.

Alexander Pichushkin एक ऐसा केस है जो यह दिखाता है कि इंसानी दिमाग कितना खतरनाक हो सकता है, जब वह नफरत, अकेलेपन और पागलपन से भर जाए. उसके लिए हत्या सिर्फ एक काम नहीं, एक बीमारी बन चुकी थी. अब उसके नए दावों ने फिर से समाज और सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Similar News